Header Ads

Buxar Top News: दिनदहाड़े चोरी के मामले में युवक समेत तीन गिरफ्तार, मोबाइल के लिए अपराधी बन गया युवक ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया वहीं उसकी निशानदेही पर पर पुलिस ने चोरी का माल के खरीद में शामिल दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया |
मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी गणेश राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक शेरु नगर के चीनी मिल कॉलोनी का रहने वाला है | उसने बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाक़े में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि चीनी मिल की रहने वाली महिला दोपहर में जब अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए गयी इसी समय का फ़ायदा उसने घर में रखे गहने भी चुरा लिए |
उसने बताया कि उन गहनों को उसने ठठेरी बाज़ार के एक सुनार को चालीस हज़ार में बेच दिए | युवक ने इन पैसों से दो मोबाइल फ़ोन खरीदे जिसमें से एक उसने अपने भाई को दिया तथा एक का इस्तेमाल वह स्वयं कर रहा है | वहीं गिरफ़्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त दुकान में छापेमारी की जहाँ गहने बेचे गए थे | वहाँ से पुलिस ने दो कारीगरों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युवक से खरीदे गए चोरी के गहनों को गलाया है | हालांकि, दुकानदार अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है |

पुलिस सूत्रों की माने तो इसी दुकानदार के भाई ने राजधानी एक्सप्रेस से लूटे गए गहनों की खरीददारी की थी | मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ़्तार युवक का कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड नहीं है तथा इसी मुस्लिम युवक ने सरस्वती पूजा में सरस्वती माँ की प्रतिमा स्थापित कर हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया था |
बहरहाल, इस मामले को देखने के बाद एक बात तो साफ़ हो जा रही है कि आज के परिवेश में लोगों की बढ़ती हुई जरूरतें लोगों(ख़ासकर युवाओं) को अपराध की दुनिया में धकेल दे रही हैं |








No comments