Header Ads

Buxar Top News: शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन, शामिल हुए सदर विधायक, छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता ..



जो समय छात्र जीवन में पढ़ाई लिखाई एवं खेलकूद का है. अपना वह अनमोल समय कुछ छात्र गलत कार्यों एवं हिंसक प्रवृत्ति अपनाने में नष्ट कर रहे हैं.उनके खुद के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ दुर्भाग्यपूर्ण है. 
संगोष्ठी में उपस्थित सदर विधायक

- शिक्षकगण, अभिभावक एवं सभी छात्र छात्राएं रहे कार्यक्रम मे रहे उपस्थित.
- मुख्य अतिथि ने बच्चों के भविष्य शारीरिक विकास  खेल की बताई जरुरत.
-  कहा, पढ़ने एवं खेलने के समय को गंवा कर अनेकों से छात्रों की हिंसक प्रवृति- दुःखद.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: स्थानीय एम.पी हाई स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावको के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

 उक्त कार्यक्रम में एम.पी हाई स्कूल के शिक्षक गण एवं अभिभावक मौजूद रहे. छात्रों के भविष्य एवं अध्ययन अध्यापन के विषय पर चर्चा हुई. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी द्वारा बच्चों से उनके भविष्य के एवं शारीरिक विकास खेल पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. उन्होंने अभिभावकों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं आश्वासन दिया कि छात्रों में इच्छा अनुसार विषय पर चयन करते हुए सफलता की ओर अग्रसर होने का ललक होना चाहिए. 


कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत दुख है कि जो समय छात्र जीवन में पढ़ाई लिखाई एवं खेलकूद का है. अपना वह अनमोल समय कुछ छात्र गलत कार्यों एवं हिंसक प्रवृत्ति अपनाने में नष्ट कर रहे हैं.
 उनके खुद के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यक्रम के समापन में विधायक जी द्वारा घोषणा किया गया कि बक्सर के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक एवं अभिभावक के बीच संवाद स्थापित कर विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा जारी रहेगा

कार्यक्रम में सदर विधायक के अलावा प्राचार्य विजय मिश्रा, जगदीश पांडे (शिक्षक) गुप्तेश्वर सिंह, केदार सिंह, अश्विन सिंह समेत तमाम शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विधायक प्रतिनिधि पप्पू पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार पांडेय, मुरारी मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे.


















No comments