Buxar Top News: फोटोग्राफर बाइक चोरी मामले में पुलिस ने पकड़ा एक और अपराधी, मास्टरमाइंड पकड़ से बाहर ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फोटोग्राफर बाइक चोरी मामले में पुलिस ने करनामेपुर के रहने वाले एक और अपराधी जयकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया | थानाप्रभारी गणेश राम ने बताया कि फोटोग्राफर की बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए युवक ने जयकांत तथा भीम सिंह नाम के दो अपराधियों का नाम लिया था जिसमें से एक जयकांत शाहपुर स्थित स्टेटबैंक के पास से पकड़ा गया | गिरफ़्तार अपराधी को ब्रम्हपुर थाना के एस आई विनय कुमार ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर पकड़ लिया जिसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया |
पकड़े गए अपराधी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर उसे लेकर मैकेनिक के पास पहुंचते थे | जहां वाहन का कुछ पार्ट निकालकर बदल दिया जाता था बाद में उसे कम दामों में बेच दिया करते थे | चोरी के पैसों से सभी अय्याशी करते थे | गिरोह का मास्टरमाइंड वहीं गिरोह का मास्टरमाइंड भीम यादव अभी भी पकड़ से बाहर है जो चोरी की गाड़ियों के कागज भी बनवा देता था |
Post a Comment