Buxar Top News: बर्निंग ट्रेन बनी गाँधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस, चलती ट्रेन से कूदे यात्री ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे बक्सर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया बक्सर रेलवे स्टेशन से गुज़र रही जब डाउन गाँधीधाम कामख्या एक्सप्रेस से तेज धुआँ निकलने लगा | आनन-फ़ानन में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर कर गाड़ी को रोका | गाड़ी कुछ देर बाद जब गाड़ी पुनः रवाना हुई तो फ़िर वही हालात सामने आए | ततपश्चात यात्रियों ने फ़िर दो बार गाड़ी की चेन पुलिंग की और गाड़ी को रोका |
घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकने से पहले ही गाड़ी में अचानक से धुआँ भर गया जिससे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया | कई यात्री तो चलती ट्रेन से कूद भी गए जिसमें उनको मामूली चोटें आयी | एक यात्री ने बताया कि यात्रियों ने चालक से अनुरोध किया कि गाड़ी को बिना ठीक किए आगे नहीं बढ़ाए | फ़िर भी जब गाड़ी चल पड़ी तो यात्रियों ने मजबूरन यात्रियों को पुनः दो बार चेन पुलिंग किया | हालांकि, तकरीबन आधे घंटे के बाद गाड़ी को पुनः स्टेशन से रवाना किया गया |
आरपीएफ के एक जवान ने बताया कि ज्यादा चेन पुलिंग करने के कारण ही ब्रेक शू से धुआँ निकलता है | मगर बड़ा सवाल यह है कि जब गाड़ी को बक्सर रुकना ही था तो फ़िर चेन पुलिंग क्यों की जाएगी?
बहरहाल, यात्रियों की सुरक्षा को भाग्य भरोसे छोड़ कर ट्रेन यात्रियों को लेकर बक्सर स्टेशन से निकल गयी |
Post a Comment