Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में दुकानदार की गुंडई, उत्पाद की शिकायत पर बुजुर्ग ग्राहक से की मारपीट, मामला दर्ज ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा गलत सामान बेचने तथा फ़िर धोके से पैसे ठग लेने तथा विरोध करने पर मारपीट का एक मामला सामने आया है |
इस बाबत प्राप्त जानकरी के अनुसार नगर के गजाधर गंज मुहल्ले के रहने वाले एक वृद्ध ने नगर थाना क्षेत्र के नालबंद टोली स्थित न्यू गंगा इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान से एक एलईडी टेलीविजन खरीदा था | उक्त टेलीविजन कुछ ही महीनों में खराब हो गया | वारंटी पीरियड में होने के कारण जब टेलीविजन को बनाने के लिए दिया गया तो दुकानदार लक्ष्मण प्रसाद ने टेलीविजन स्क्रीन की वारंटी खत्म हो जाने की बात कहते हुए कोई पार्ट्स बदलने की बात कह कर उनसे ढाई हजार रुपये की मांग की | पीड़ित ग्राहक ने पैसे देकर टेलीविजन बनवा लिया, लेकिन वह फिर दो दिन में ही खराब हो गया | इस बात की शिकायत दुकानदार से करने पर उसने पहले तो टेलीविजन को बनवा देने के नाम पर अपने पास मंगवा लिया तथा दो दिनों के बाद यह कह कर उसे बनाने से इनकार कर दिया कि बनवाने के लिए पुनः पैसे देने पड़ेंगे | इस पर जब पीड़ित व्यक्ति ने दुकानदार से अपना पुराना समान मांगा तो दुकानदार उग्र हो गया तथा उसने हाथापाई करते हुए उक्त ग्राहक को भगा दिया जिसमें ग्राहक को चोटें भी आयी |
वहीं ग्राहक ने बताया कि मामले में दुकानदार को वकालतन नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया था मगर दुकानदार कोई भी जवाब देने में असफल रहा |
थाना प्रभारी नरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी |









No comments