Header Ads

ख़बर अच्छी है: व्यवहार न्यायालय को ई-तकनीक से लैस करने की कवायद शुरू, घर बैठे मिलेगी मुकदमों की जानकारी ..

सिस्टम में सभी अधिवक्ताओं के ईमेल तथा मोबाइल नंबर फीड कर दिए जाएंगे तत्पश्चात उन्हें न्यायालय में उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी एसएमएस तथा ईमेल के द्वारा प्राप्त होती रहेगी.

- अधिवक्ताओं से मांगी गई ईमेल तथा मोबाइल नंबर की जानकारी.
- अधिवक्ताओं को भी एसएमएस से मिलेगी मुकदमों संबंधित जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय को पूरी तरह से ई-तकनीक से लैस करने का पहला कदम उठाया जा चुका है पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी अधिवक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर तथा ईमेल की जानकारी अनिवार्य रूप से न्यायालय के संबंधित विभाग में जमा कराए जाने को कहा गया है.

इस बाबत व्यवहार न्यायालय के सिस्टम ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने सभी अधिवक्ताओं को जल्द से जल्द उनके मोबाइल तथा ईमेल की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर जमा करने की बात कही है. इस प्रपत्र को जमा करने के पश्चात सिस्टम में सभी अधिवक्ताओं के ईमेल तथा मोबाइल नंबर फीड कर दिए जाएंगे तत्पश्चात उन्हें न्यायालय में उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी एसएमएस तथा ईमेल के द्वारा प्राप्त होती रहेगी. मसलन अगले दिन उन्हें किन मुकदमों की पैरवी करनी है अथवा उनके मामलों में क्या फैसला आया हुआ है.

अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने उच्च न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस तरह के सिस्टम से अधिवक्ताओं को कार्य करने में सहूलियत होगी. वहीं मुवक्किलों को भी सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

बता दें कि व्यवहार न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई से लेकर तारीखों तथा संबंधित न्यायालयों तक की सटीक जानकारी संबंधित अधिवक्ताओं तथा मुवक्किलों तक पहुंचाने के लिए ई-तकनीक डेवलप की जा रही है. जिसमें उन्हें एसएमएस के माध्यम से उनके मुकदमा संबंधित जानकारी दी जाएगी.
























No comments