कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने की तालाबंदी ..
महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं के प्रति गैरजिम्मेदार है.
- कहा, दलाल छात्र नेताओं को काउंटर पर बैठा कर छात्र- छात्राओं को किया जाता है परेशान.
- छात्रों ने जताया रोष, किया हंगामा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय स्नातक खंड 1 सत्र 2018-21 के पंजीयन प्रपत्र जमा करने के नाम पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार, पंजीयन प्रपत्र भरने के नाम पर छात्राओं से शुल्क की मांग करने, तथा महाविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत के साथ महाविद्यालय के काउंटर पर दलालों को बैठाकर छात्र-छात्राओं को परेशान करने के खिलाफ विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय में तालाबंदी की गई. विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के काउंटर पर जहां कर्मचारियों की ड्यूटी होनी चाहिए वहां पर दलाल छात्र नेताओं का बैठना स्पष्ट करता है कि महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं के प्रति गैरजिम्मेदार है.
मौके पर समीर प्रताप सिंह, विक्रांत कुमार, शुभम राय, नितीश सिंह, सन्नी सिंह, त्रिभुवन पांडेय, सूरज, अनीश, सुधांशु सिंह, कुश पांडेय, उदय, लक्ष्मी, अनु, राधा, सुप्रिया समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Post a Comment