लालगंज गाँव मे स्थापित की जाएगी साईं बाबा का प्रतिमा..
जैसे पर्वतों में हिमालय श्रेष्ठ है वैसे ही संतों में श्रेष्ठ हैं सांई. सांई नाम के आगे 'थे' लगाना उचित नहीं, क्योंकि सांई आज भी हमारे बीच हैं. बस, एक बार उनकी शरण में होना जरूरी है
- कलश यात्रा के दौरान उमड़ा साईं भक्तों का भीड़.
- जैसे पर्वतों में हिमालय श्रेष्ठ है वैसे ही संतों में श्रेष्ठ हैं सांई.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सामाजिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग तथा ग्रामीणों के सहयोग से लालगंज गांव में साईं बाबा की मूर्ति स्थापना किया जा रहा है. सोमवार को साईं बाबा की मूर्ति स्थापना के पूर्व कलश व जलभरी यात्रा निकाली गई थी. कलश व जलभरी यात्रा के दौरान साईं भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
जैसे पर्वतों में हिमालय श्रेष्ठ है वैसे ही संतों में श्रेष्ठ हैं सांई. सांई नाम के आगे 'थे' लगाना उचित नहीं, क्योंकि सांई आज भी हमारे बीच हैं. बस, एक बार उनकी शरण में होना जरूरी है, तब वे आपके आसपास होंगे. यह अनुभूत सत्य है.
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों द्वारा साईं बाबा की मूर्ति स्थापना की जाने की योजना बनाई गई थी मूर्ति बनाने के पूर्व आज कलश यात्रा था. यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों में कृष्णा कौशल, दीपक कुमार, प्रकाश पाठक, विकास शर्मा, दीपक गोंड राजू कुमार, रोहित, सुशील, विक्की, श्याम, गुड़िया देवी, दयानंद पाठक, विक्रम पाठक कौशल्या देवी,जानकी देवी समेत अन्य बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल रही.
बक्सर टॉप न्यूज के लिए आलोक नाथ पाठक की रिपोर्ट.
Post a Comment