Header Ads

गूगल पर भी ज्यादा सर्च किए जाते हैं भिखारी ठाकुर- जगत नंदन सहाय

कार्यक्रम  की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी सह एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश संगम तथा मंच संचालन गजलगो कुमार नयन ने किया


- दो दिवसीय भिखारी ठाकुर महोत्सव का हुआ उद्घाटन

- समकालीन संस्कृति में भिखारी ठाकुर के प्रसंग दिखता विषय पर आयोजित कार्यक्रम


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अमर कृतियों से पूरे विश्व में भोजपुरी माटी की सुगंध फैलाने वाले भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर आज के मोबाइल युग में भी बेहद प्रासंगिक है. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों में भिखारी ठाकुर भी शामिल है. अपनी माटी से दूर बैठे लोग अक्सर उनकी कृतियों को इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. ऐसे में उनकी अमर कृपा आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. यह बातें डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय भिखारी ठाकुर महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन कर्ता जगत नंदन सहाय ने कही. समकालीन संस्कृति की और भिखारी ठाकुर विषयक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सहाय ने कहा कि भिखारी ठाकुर में अपने नाटक बेटी बेचवा गबर किशोर आदि से को संस्कृति पर जो प्रहार किया है वह अविस्मरणीय है इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम  की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी सह एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश संगम तथा मंच संचालन गजलगो कुमार नयन ने किया. 

मौके पर साहित्यकार एवं अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश केसरी "पवननंदन", सुरेंद्र जायसवाल, शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, हरिशंकर गुप्ता, अनिल त्रिवेदी, बैकुंठ नाथ शर्मा कमलेश्वर तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.
























No comments