Header Ads

बड़ी ख़बर: एक बार फिर लुटने से बचे पटना-कुर्ला एक्सप्रेस के यात्री ..

जवानों ने देखा कि कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. आरपीएफ के जवानों ने सभी लोगों का पीछा किया. पुलिस को अपनी तरफ आते देख अपराधी भाग गये

- डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप सिग्नल लाल कर घटना को अंजाम देने की कोशिश

- सूचना के बाद मचा महकमे में हड़कंप.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर रविवार की रात अपराधियों से लूटने से एक बार फिर पटना-कुर्ला एक्सप्रेस बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी है. वहीं घटना के बाद आधा दर्जन ट्रेनों को परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि पटना से चलकर कुर्ला को जाने वाली अप पटना-कुर्ला एक्सप्रेस जैसे ही डुमरांव स्टेशन के समीप पहुंचने वाली थी तभी ड्राइवर ने देखा कि सिग्नल लाल है. उसने ट्रेन को रोक दिया और इसकी सूचना कंट्रोल को दी. वहीं ट्रेन के रुकते ही ट्रेन में स्कार्ट कर रहे जवान नीचे उतरे और देखा कि सिग्नल लाल है. जवानों ने देखा कि कुछ लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. आरपीएफ के जवानों ने सभी लोगों का पीछा किया. पुलिस को अपनी तरफ आते देख अपराधी भाग गये. जवानों को दौड़ता देख यात्री सहम गये. यात्रियों को लगा कि आज सभी की जान जा सकती है. वहीं सिग्नल लाल होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर सिग्नल को ठीक किया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दिया. वही पीछे से आ रही आसनसोल-मुबई को टुडीगंज में रोका गया. साथ ही दो मालगाडियों को रघुनाथपुर और बिहिया में रोका गया. जब परिचालन चालू हुआ तब सभी ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया. आरपीएफ सीनियर कमांडेंट चन्द्रमोहन मिश्रा ने बताया कि एक बार अपराधी सक्रिय हो गये है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. जो इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे. मामले की जांच की जा रही है. मामले को गंभीरता से ली जा रही है. बहुत जल्द सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दे कि 21 अक्टूबर की रात डुमरांव स्टेशन पर अपराधियों ने सिग्नल लाल कर पटना कुर्ला को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन स्कार्ट के जवानों के चलते लूटने से बच गयी. इस घटना में अपराधियों ने स्कार्ट पार्टी पर पथराव भी किया था. वहीं करीब एक माह पहले अपराधियों ने बरुना, डुमरांव और रघुनाथपुर में सिग्नल लाल कर ट्रेनों को रोक कर लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में आरपीएफ ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया था.
























No comments