Header Ads

सोशल-पुलिसिंग के द्वारा परिजनों से मिली भटकी हुई दो मासूम बच्चियां ..

तकरीबन दो बजे पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप 3 वर्ष एवं 5 वर्ष की दो बच्चियां भटकती हुई मिली. उन्होंने अपना नाम हीना और जूली बताया.

- पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास मिली थी बच्चियां.
- पुलिस की तत्परता एवं लोगों की जागरुकता से परिजनों से मिली बच्चियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप भटकती दो बच्चियों को पुलिस की तत्परता तथा लोगों की जागरुकता से उनके परिजनों से मिला दिया गया. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर तकरीबन दो बजे पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप 3 वर्ष एवं 5 वर्ष की दो बच्चियां भटकती हुई मिली. उन्होंने अपना नाम हीना और जूली बताया. हालांकि, वह अपना पता बता सकने में असमर्थ थी. बाद में नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बक्सर टॉप न्यूज़ को को मामले की जानकारी दी जिसके बाद खबर को प्रकाशित कराया गया.

बाद में सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से इस खबर को अधिकाधिक संचारित कराया जिसके पश्चात यह बात तेजी से फैली और बच्चियों के परिजनों तक पहुंच गई. ज्ञात हुआ कि बच्चियां नया बाजार आश्रम के पास की रहने वाली हैं. उनके पिता मंटू पारचून की दुकान चलाते हैं. बच्चियां भटकती हुई पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंच गई थी.

बाद में बच्चियों के दादा एकबाल खान एक अन्य पहचान कर्ता के साथ नगर थाने पहुंचे तथा उन्होंने सकुशल अपनी  पोतियों को प्राप्त किया. उन्होंने उनकी पोतियों को मिलाने के लिए पुलिस तथा सोशल मीडिया का आभार जताया.
























No comments