चयनित लाभार्थियों के बीच बांटे गए राशन कार्ड ..
इस बाबत जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि यह शिविर चार दिनों तक चलाया जाएगा. जिसमें पहले तथा दूसरे दिन 9 पंचायतों के चयनित लाभुकों को राशन कार्ड बांटे जाएंगे.
- पहले दिन बाँटे गए सारे तकरीबन साढ़े पाँच सौ राशन कार्ड
- लगातार लगाया जाएगा वितरण शिविर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चयनित लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में हो गया. पहले दिन सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी, कमरपुर, उमरपुर, सोनवर्षा, खुंटहा, नदाँव, जगदीशपुर, करहंसी तथा अहिरौली पंचायतों के लाभुकों के बीच तकरीबन साढ़े पाँच सौ राशन कार्डो का वितरण किया गया. कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के निर्देशन में पूरे दिन चलता रहा.
इस बाबत जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि यह शिविर चार दिनों तक चलाया जाएगा. जिसमें पहले तथा दूसरे दिन 9 पंचायतों के चयनित लाभुकों को राशन कार्ड बांटे जाएंगे. तत्पश्चात अगले 2 दिन बचे हुए पंचायतों के लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक प्रखंड कार्यालय परिसर में चलता रहेगा. चयनित लाभार्थी प्रखंड कार्यालय में लगाए गए शिविर में पहुंचकर अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को भी पहले दिन बाँटे गए 9 पंचायतों के चयनित लाभार्थियों के बीच ही राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. अगले दो दिन बचे हुए पंचायतों के लाभुकों को राशनकार्ड बाँटे जाएंगे.
Post a Comment