Header Ads

सरपंचों ने अपने घरों को बनाया ग्राम कचहरी, राशि के हेरफेर की आशंका ..

ग्राम कचहरी कार्यालय नहीं बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया गया. बताया गया कि सरपंच नियम को ताक पर रख अपने घर पर ही कार्यालय चला रहे हैं, जबकि पंचम वित्त के द्वारा प्रत्येक ग्राम ग्राम कचहरियों को एक लाख पचास हजार रूपये उपलब्ध कराए गए हैं. 

- काम के दौरान आने वाली समस्याओं पर किया गया विचार-विमर्श
- ग्राम कचहरी कार्यालय बनाने के लिए दी गई राशि का नहीं हो रहा सदुपयोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्राम कचहरी सचिव संघ जिला इकाई की बैठक आज मंगलवार को किला मैदान बक्सर के परिषद में की गयी. बैठक ग्राम कचहरी सचिव संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप भानु के अध्यक्षता में हुई, जिसमे जिले में कार्यरत सभी ग्राम कचहरी सचिवों ने भाग लिया तथा ग्राम कचहरी संचालन में आनेवाली समस्या को जिला कमेटी के समक्ष रखा.

जिसमें मुख्यतः ग्राम कचहरी कार्यालय नहीं बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया गया. बताया गया कि सरपंच नियम को ताक पर रख अपने घर पर ही कार्यालय चला रहे हैं, जबकि पंचम वित्त के द्वारा प्रत्येक ग्राम ग्राम कचहरियों को एक लाख पचास हजार रूपये उपलब्ध कराए गए हैं. जिसके खर्च का ब्यौरा सरपंच, उपसरपंच द्वारा नहीं दिया जा रहा है. राशि का उपयोग फर्नीचर,कम्प्यूटर इत्यादि की खरीद में करना है. जो कि नहीं हो पा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा ग्राम कचहरियो का उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, मानदेय भुगतान की प्रक्रिया गलत होने के कारण भुकतान में देरी, राज्य सरकार द्वारा चौधरी कमेटी के रिपोर्ट आने के बावजूद सचिवों की सेवाका स्थाईकरण तथा मानदेय वृद्धि नही करने सचिवो ने रोष प्रकट किया.

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप भानु ने कहा की सरकार अगर सचिव के भविष्य को लेकर पहल नही करती है तो संघ द्वारा ठोस कदम उठाया जायेगा. साथ ही नये साल में एक जिलास्तरीय सम्मेलन करने हेतु पहल करने की बातभी उन्होंने कही. बैठक का समापन सचिव जितेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात किया गया.बैठक में इंदु कुमारी, रामदुलार राम, राजेश ठाकुर, कन्हैया सिंह, अनीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, चिंतामणि पासवान, विकास पासवान आदि लोग उपस्थित रहे.
























No comments