रुबैला-खसरा रोग से बच्चों को बचाएंगे उनके शिक्षक ..
इसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गयी है. जिले के तमाम प्रशिक्षणों में शिक्षक बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहें है.
-15 जनवरी से शुरू होगा अभियान
-9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का होगा टीकाकरण
-रुबैला-खसरा प्रशिक्षण में शिक्षक ले रहे है बढ़-चढ़ कर हिस्सा
-वायरस से फैलता है रोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले के कई प्रखंडो में रुबैला-खसरा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गयी है. जिले के तमाम प्रशिक्षणों में शिक्षक बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहें है. मंगलवार को स्थानीय बुनियादी स्कूल स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में तीन बैच में उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों को रुबैला-खसरा टीकाकरण की जानकारी दी गई.
डॉ नवनीत चौहान ने बताया कि मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में पांडेपट्टी, कुल्हडिया, अहिरौली, दलसागर, कमरपुर सहयोगी, आदर्श और गौरीशंकर सीआरसीसी के अंतर्गत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. डॉ चौहान ने बताया कि रूबेला-खसरा एक जानलेवा बीमारी है जो वायरस से फैलती है. खसरा रोग के कारण बच्चों में विकलांगता या उनकी असमय मृत्यु हो सकती है. इसे गम्भीरता से लेते हुए सरकार ने बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान 15 जनवरी 2019 से शुरू करने जा रही है, जिसके तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया जाना है. जिसकी जानकारी जिले के कई प्रखंडों के विभिन्न स्कूलो के शिक्षकों को दी जा रही है ताकि हर एक बच्चे को इस रोग से बचाया जा सके. मौके पर नोडल पदाधिकारी बृजविहारी राय,डब्लूएचओ के डॉ अशोक कुमार,अजय सिंह,दुर्गमंगे, ऑपरेटर रवि कुमार अन्य उपस्थित थे. प्रशिक्षु में सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार, के के पांडेय, विशाल यादव, मो.परवेज, सन्तोष पांडेय, शोभा कुमारी, अर्जुन कुमार, सन्तोष कुमार अन्य मौजूद थे.
Post a Comment