Header Ads

केंद्र तथा राज्य सरकार की साजिशों का पर्दाफाश करेगी युवा राजद- बबलू यादव

कहा कि केन्द्र एवं नीतीश सरकार लालू यादव तथा तेजस्वी यादव को झूठे मुकदमों में फंसाकर राजद पार्टी को खत्म कर स्वछंद रूप से प्रदेश पर शासन करना चाहती है.

- तेजस्वी पर हुए मुकदमे को लेकर युवा राजद में भड़का आक्रोश.
- मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री का हुआ पुतला दहन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश का कथित पर्दाफाश होने के बाद युवा राजद के कार्यकर्ता बिफर गए और विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला दहन किया. मंगलवार को जिलाध्यक्ष बबलू यादव के नेतृत्व में युवा राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगर के अंबेडकर चौक पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष बब्लू यादव ने किया.

इसके पूर्व नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि केन्द्र एवं नीतीश सरकार लालू यादव तथा तेजस्वी यादव को झूठे मुकदमों में फंसाकर राजद पार्टी को खत्म कर स्वछंद रूप से प्रदेश पर शासन करना चाहती है. लोगों ने केन्द्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री, प्रधानमंत्री तथा सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सांठगांठ कर साक्ष्य नहीं होने के बावजूद लालू यादव को जेल भेजने एवं तेजस्वी यादव को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि सीबीआइ के निदेशक आलोक वर्मा द्वारा सीबीसी को भेजे गए जवाब के बाद उजागर हो गया है कि राजद को साजिश के तहत खत्म करने के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए युवा राजद जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि पार्टी केन्द्र और राज्य सरकार के अनैतिक कार्यों का आंदोलन के माध्यम से पर्दाफाश करेगी.

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहारी चौहान, उमाशंकर सिंह, सुधीर गुप्ता, मोहन यादव, सत्येन्द्र आजाद, जगदीश पहलवान, बिनोद जी माली, ललन चौधरी, सुमित राय, सोनू यादव, इम्तियाज अंसारी, अशोक शर्मा, किशोरी यादव, मुकेश पाठक, शिवजी राम, विवेक कुमार, संजय प्रसाद, कुंवर जी प्रसाद, दीपक प्रसाद, सद्दाम हुसैन, अजय राम, मनोज यादव, फिदा हुसैन, अब्दुल रहमान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
























No comments