सबसे बड़ी खेप की बरामदगी के बाद अब शराब तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी पुलिस.
दो-तीन माह के अंतराल में लगातार तीसरा-चौथा मौका है. जब कोरानसराय पुलिस के हाथ शराब की बड़ी खेप लगी है. उन्होंने बताया कि राज्य में हुई शराबबंदी के बाद शराब की यह सबसे बड़ी बरामदगी है.
जप्त शराब के साथ थानाध्यक्ष व अन्य |
- थानाध्यक्ष ने बताया, जनसहयोग से हो सकता है शराबबंदी का अभियान सफल
- फरार होने वाले बाइक लाइनर एवं धंधे वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक में 990 कार्टून अंग्रेजी शराब की 47520 बोतलों की बरामदगी के बाद पुलिस अब शराब के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के अभियान में जुड़ चुकी है. थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि दो-तीन माह के अंतराल में लगातार तीसरा-चौथा मौका है. जब कोरानसराय पुलिस के हाथ शराब की बड़ी खेप लगी है. उन्होंने बताया कि राज्य में हुई शराबबंदी के बाद शराब की यह सबसे बड़ी बरामदगी है. उन्होंने कहा कि शराब के धंधेबाओं का नेटवर्क ध्वस्त करने में आम जनता के सहयोग की भी अपेक्षा रहती है. बिना जनसहयोग के शराब बंदी को सफल बनाना संभव नहीं है. ऐसे में आम लोगों की भी कहीं शराब के बिक्री या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि 990 पेटी शराब की बड़ी खेप के साथ जब्त डीसीएम ट्रक नंबर (एचपी03डी2678) जो हरियाणा की गाड़ी है के साथ-साथ फरार होने वाले बाइक लाइनर एवं धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. संभव है कि शीघ्र ही पुलिस मुख्य तस्करों तक पहुंचने में कामयाब रहेगी.
Post a Comment