Header Ads

साइबर अपराधियों ने ग्रामीण के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये ..

बता दें कि नगर में इन दिनों साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ा हुआ है. सप्ताह में अमूमन तीन से चार मामले केवल नगर थाना क्षेत्र में सामने आते हैं

- सिमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है पीड़ित व्यक्ति

- नगर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में है बचत खाता


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर अपराधियों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है.  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुनीम चौक शाखा से एक लाख रुपये की राशि इन अपराधियों द्वारा निकाल लेने का मामला सामने आया है.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव के दादा बाबा के डेरा के रहने वाले स्वर्गीय सत्यराम यादव के पुत्र विजय बहादुर यादव का खाता स्थानीय बैंक में है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि एटीएम तथा पासबुक उनके पास रहने के बावजूद उनके खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी अपराधियों द्वारा कर ली गई है.

दूसरी तरफ मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है. बता दें कि नगर में इन दिनों साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ा हुआ है. सप्ताह में अमूमन तीन से चार मामले केवल नगर थाना क्षेत्र में सामने आते हैं. पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार की मानें तो साइबर क्राइम के मामलों में ग्राहकों की जागरूकता भी इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाने में कारगर हो सकती है.

बक्सर टॉप न्यूज के लिए रोहित ओझा की रिपोर्ट.













No comments