कैदियों की पेशी करा कर लौट रही वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, मचा हड़कंप ..
आनन-फानन में नगर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. उधर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में लग गए.
- कोर्ट में कैदियों की पेशी करा कर लाया जा रहा था वापस.
- अनजान भय से भयाक्रांत हो गए कैदी भी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल में बंद कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आए वाहन के लौटने के क्रम में एक बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के कारण जहां बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बाइक सवार युवक भी घायल हो गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के रहने वाले अंकित कुमार, पिता-हरेंद्र कुमार सिंह नगर के मुनीब चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसों की निकासी करने के लिए आए हुए थे. पैसे निकाल कर वह सोमेश्वर स्थान स्थित अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. इसी क्रम में कोर्ट में बंदियों की कोर्ट में पेशी कराकर लौट रहे कैदी वाहन से टक्कर हो जाने के कारण उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा सड़क पर गिरकर वह भी घायल हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कैदी वाहन घेर लिया तथा हंगामा करने लगे.
कैदी वाहन रोके जाने की खबर मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए. आनन-फानन में नगर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. उधर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में लग गए. वहीं कैदियों के मन मे भी भय पैदा हो गया कैदी अंदर से ही लोगों से उन्हें छोड़ देने की अपील कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 20 मिनट के मान-मनौवल के बाद जाम को हटाया जा सका. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया.
Post a Comment