Header Ads

बक्सर की बेटी निधि तथा भरत शर्मा बने इलेक्शन आईकॉन ..

निधि के चचेरे भाई मनजी सिंह ने बताया की उनकी भतीजी का चयन सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे बक्सर के लिए गर्व की बात है.

- प्रख्यात लोकगीत गायक भरत शर्मा का भी हुआ है चयन.
- बक्सर के महदह गांव के किसान की पुत्री है निधि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महोदय निवासी किसान बलवंत सिंह की पुत्री तथा वुशू खिलारी के रूप में बक्सर कि पहचान बन चुकी निधि कुमारी तथा भोजपुरी गायकी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भरत शर्मा को  चुनाव आयोग के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आईकॉन बनाया गया है. दोनों का चयन आगामी लोकसभा चुनावों में बक्सर का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है. 

उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आईकॉन के नामों की घोषणा से पहले उनकी सहमति ली गई. फिर संबंधित कमेटी की बैठक के बाद इन नामों को भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी के लिए भेजा गया. निर्वाचन आयोग के द्वारा चयनित ये इलेक्शन आईकॉन लोकसभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे. यही नहीं जिले में लगने वाले बैनर पोस्टरों पर भी दोनों इलेक्शन आईकॉन की तस्वीरें लगी रहेंगी. 

वुशू खिलाड़ी निधि के चचेरे भाई मनजी सिंह ने बताया की उनकी भतीजी का चयन सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे बक्सर के लिए गर्व की बात है.













No comments