Header Ads

फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: 21 से जिले में शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ ..

इसकी जानकारी देते हुए बक्सर फुटबॉल संघ के उपसचिव सह हेड रेफरी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार के सभी जिलों की टीमों के साथ-साथ सोनपुर, दानापुर समस्तीपुर और जमालपुर रेलवे की टीमें भी हिस्सा लेंगी. 

- विभिन्न जिलों समेत रेलवे की टीमें ले रही है हिस्सा.
- सिमरी तथा इटाढ़ी में आयोजित होंगे सभी फुटबॉल मैच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 21 जनवरी को बक्सर में फुटबॉल का महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है, दरअसल जिले में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा रोचक प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए बक्सर फुटबॉल संघ के उपसचिव सह हेड रेफरी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार के सभी जिलों की टीमों के साथ-साथ सोनपुर, दानापुर समस्तीपुर और जमालपुर रेलवे की टीमें भी हिस्सा लेंगी. 

बक्सर फुटबॉल संघ के कार्यालय सचिव निर्भय कुमार पांडेय तथा रेफरी जोगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि सभी मैच सिमरी तथा इटाढ़ी के विभिन्न मैदानों में खेले जाएंगे. उन्होंने बताया कि विजयी टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन खेलों की समाप्ति के उपरांत किया जाएगा.











No comments