Header Ads

मुखिया पर हथियार के बल पर पैसा लूटने का आरोप ..

पंचायत सचिव ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह सरकारी नियम के खिलाफ है. मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं. बस इतनी सी बात सुननी थी कि मुखिया अपने आपे से बाहर हो गए एवं राइफल के बट से पंचायत सचिव के ऊपर कई वार कर दिए.

- पंचायत सचिव ने मुखिया समेत चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मामला. 
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज के समीप की घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन पंचायत के मुखिया के विरुद्ध पंचायत सचिव ने रुपए छीन लेने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. पुलिस ने पंचायत सचिव के बयान पर सोमवार को नया भोजपुर ओपी थाना में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. 

पंचायत सचिव ने अपने आवेदन में बताया है कि रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर बगेन पंचायत के मुखिया अपने हथियारबंद सहयोगियों के साथ उनकी की पिटाई कर दी एवं उनके साथ मारपीट  के बाद मुखिया एवं उनके सहयोगी अभिलेख एवं 55 हज़ार नगद लेकर चंपत हो गए. पंचायत सचिव का कहना है कि पंचम और 14 वें वित से बरुहा व बगेन में पीसीसी की दो योजनाएं ली गई थी. दोनों योजनाओं पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है. काम के बिना शुरू हुए हीं 3 लाख 50 हजार की निकासी कर ली गई है और अब बगेन पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंह सात निश्चय के लिए एक्सिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते थे. ताकि अपने मर्जी से सचिव का चयन कर बिना रोक-टोक के निकासी करते रहे. एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने को लेकर मुखिया जी लगातार दबाव बना रहे थे. शनिवार को मुखिया रंजीत अपने सरकारी गार्ड और अन्य हथियारबंद लोगों के साथ पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर के डी.के कॉलेज के समीप स्थित आवास पर पहुंचे. मुखिया ने पहले खाता खोलने हेतु रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाने को कहा परंतु पंचायत सचिव ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह सरकारी नियम के खिलाफ है. मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं. बस इतनी सी बात सुननी थी कि मुखिया अपने आपे से बाहर हो गए एवं राइफल के बट से पंचायत सचिव के ऊपर कई वार कर दिए. पिता को पीटते हुए देख पंचायत सचिव का बेटा घर से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोग इकट्ठा हो गए तब जाकर पंचायत सचिव की जान बची. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव ने मुखिया पर एवं उनके चार सहयोगियों पर डुमरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.










No comments