Header Ads

समाजवादी नेता प्रो0 सूरज कुमार ने ली अंतिम सांस ..

बनारस के सर सुंदरलाल अस्पताल में लगभग 1 माह तक उनका उपचार किए जाने के बाद उनको परिजनों द्वारा लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के  इमरजेंसी वार्ड में बेहतर उपचार हेतु भर्ती कराया गया था.

- जाने माने समाजवादी नेता थे प्रो. सूरज कुमार.
- दो बार रहे विधानसभा प्रत्याशी, आम व खास सबके बीच थे खासे लोकप्रिय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड क्षेत्र के माने जाने नेताओं में से एक समाजवादी नेता प्रोसेसर सूर्य कुमार यादव का  लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. 61 वर्षीय नेता को ब्रेन  हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बीते वर्ष 3 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज होने के पश्चात उनका इलाज बक्सर में कराया गया जहां से उनको बीएचयू बनारस रेफर कर दिया गया था. बनारस के सर सुंदरलाल अस्पताल में लगभग 1 माह तक उनका उपचार किए जाने के बाद उनको परिजनों द्वारा लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के  इमरजेंसी वार्ड में बेहतर उपचार हेतु भर्ती कराया गया था. उनका उपचार चल ही रहा था कि अचानक मंगलवार को दिन के लगभग साढ़े दस बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था. हालांकि, दोनों बार उन्हें  असफलता हाथ लगी. बावजूद इसके  देश के बड़े नेताओं से लेकर आमजन तक उनकी लोकप्रियता बहुत अधिक थी.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट










No comments