Header Ads

सरस्वती पूजा में डीजे बजाने को लेकर महिला प्रमुख से मारपीट ..

तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से डीजे जब्त कर थाने ले आयी. डीजे जब्त होने की कार्रवाई को लोग अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहे थे.

- कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला.
- घटना के बाद लोगों में है आक्रोश. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के बसगितीया गांव में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने डुमरांव की प्रमुख बबीता देवी के घर में तोडफोड की. प्रतिरोध पर उग्र लोगों ने महिला प्रमुख से मारपीट की. सूचना पर कोरानसराय थानाध्यक्ष कमल जीत मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. घटना के बाद प्रमुख के टोले के लोगों में आक्रोश है. 

डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न हुआ था तनाव:

कोरानसराय थाना के बसगितियां गांव के दो अलग-अलग टोले में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. दोनों टोलों में डीजे लगा हुआ था. प्रमुख बबीता देवी का कहना है कि दूसरे टोले के लोग डीजे पर अश्लील गाना बजा रहे थे. इसे लेकर लोग आपति जता रहे थे. डीजे बजाने के सवाल पर अंदर ही अंदर तनाव उत्पन्न हो गया था. तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से डीजे जब्त कर थाने ले आयी. डीजे जब्त होने की कार्रवाई को लोग अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहे थे. उस पक्ष को इस बात का संदेह था कि प्रमुख पति के कहने पर पुलिस ने डीजे जब्त करने की कार्रवाई की है. इसे लेकर उत्पन्न तनाव आक्रोश का रुप ले लिया. 

प्रमुख के घर पर की तोडफोड:

डीजे जब्त होने से आक्रोशित लोग मंगलवार को प्रमुख के घर पर धावा बोल दिया. प्रमुख ने पुलिस को बताया कि दूसरे टोले के भरत यादव, पंकज यादव, लक्षमण यादव और अंशु गौतम सहित बीस की संख्या में लोगों ने हमला बोल दिया.  प्रमुख का कहना है कि भीड़ में शामिल लोगों ने उनके घर में घुसकर तोडफोड की. प्रतिरोध करने पर उनके साथ मारपीट की मारपीट की घटना के बाद प्रमुख के टोले के लोगों में गुस्सा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद स्थिति पूरी तरह समान्य है.










No comments