Header Ads

मौसम ने बदली करवट तो जिलाधिकारी ने विद्यालयों को बंद रखने का दिया निर्देश ..

जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक कक्षा से कक्षा 8 तक की कक्षाओं को स्थगित रखने का आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10 पूर्वाह्न से संचालित की जाएंगी.

- कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिया निर्देश.
- बंद रहेंगी कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला दंडाधिकारी बक्सर जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार 8 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक कक्षा से कक्षा 8 तक की कक्षाओं को स्थगित रखने का आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10 पूर्वाह्न से संचालित की जाएंगी.

बता दें कि रविवार के सबसे मौसम ने अचानक से करवट बदल ली थी जिसके बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया था. हालांकि, मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मौसम में सुधार होने की आशंका है.















1 comment:

  1. Bihar central school located in by pass road buxar is not closed tomorrow.

    ReplyDelete