Header Ads

सात निश्चय के कार्यों को देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री, कहा- ठीक है कार्य, मगर ..

मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम सरकार की प्राथमिक सूची में शामिल है. इसके अंतर्गत सभी कार्य निश्चित समय में पूरा किया जाना है.इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

- विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर नजदीक से जाना सात निश्चय योजना का हाल.
- कार्यों को बताया संतोषजनक, कहा लानी होगी तेजी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि बक्सर पहुंचे इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ सदर तथा चौसा प्रखंड में चल रहे सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा की तथा पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत बन रहे नाली-गली तथा जलापूर्ति के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान जहां चल रहे कार्यों से वह संतुष्ट दिखे. वहीं उन्होंने सात निश्चय के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए. बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. तत्पश्चात वह पुनः पटना के लिए प्रस्थान कर गए.

बक्सर पहुंचने के पश्चात प्रभारी मंत्री ने पूर्वाहन 9 बजे से अतिथि गृह में जिला प्रशासन बक्सर के वरीय पदाधिकारियों के साथ सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल एवं गली नाली योजना के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए  मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम सरकार की प्राथमिक सूची में शामिल है. इसके अंतर्गत सभी कार्य निश्चित समय में पूरा किया जाना है.इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल-नल एवं गली-नाली योजना को मापक मापदंड के अनुसार स्तरीय गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनवाने का भी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.बैठक के बाद उन्होंने सदर प्रखंड के जासो, कमरपुर, पांडेय पट्टी तथा चौसा प्रखंड के जलीलपुर समेत विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजनाओं का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने सदर प्रखंड के वार्ड नंबर 5 में गली-नली योजना एवं नल-जल योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. तत्पश्चात पांडेय पट्टी पंचायत स्थित गोपाल नगर चकिया के वार्ड नंबर 3 पहुंचे. वहां भी उन्होंने गली-नाली एवं नल-जल योजना का बारीकी से निरीक्षण किया. सभी कार्यों को संतोषजनक पाते हुए उन्होंने कमरपुर वार्ड नंबर 9 तथा लक्ष्मीपुर गांव पहुंचे. वहां भी उपस्थित अभियंताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. बैठक एवं निरीक्षण के क्रम में मंत्री के साथ जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त जिला अरविंद कुमार, सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, पंचायती राज पदाधिकारी विकास जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं उपस्थित थे.















No comments