Header Ads

पुलिस का लोगो लगा तस्कर कर रहे अवैध कारोबार ..

शंका जताई जा रही है कि बीते 15 दिसंबर की रात सहियार गांव मुख्य सड़क पर नया भोजपुर ओपी की पुलिस संभवत: इसी बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रही थी. जिसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एसआई दीनानाथ सिंह शहीद हो गए थे.

- पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ी शराब की खेप.
- चालक तथा अन्य तस्कर भागने में कामयाब.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर पड़री- भोजपुर मुख्य सड़क पर बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. 

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने पड़री-भोजपुर मुख्य मार्ग पर सक्रियता बढ़ा दी. इसी बीच एक बोलेरो UP.61-Z-1125 आती दिखाई दी,जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था चालक वाहन काफी तेज रफ्तार में चला रहा था. पुलिस ने रुकने का इशारा किया बावजूद इसके वह तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस दल ने वाहन का पीछा किया तो भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन सड़क के किनारे खाई में पलट गई. बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर  तस्कर भागने में कामयाब रहे. बाद में पुलिसकर्मियों ने टॉर्च लेकर काफी देर तक तस्करों की तलाश जारी रखी लेकिन तस्कर पकड़ा नहीं जा सके.

उधर खाई में पलटी बोलेरो वाहन की जांच की गई तो लगभग 26 पेटी में 180ml की अरुणाचल प्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की (1544 पीस) बरामद की गई. जप्त गाड़ी के कागजात के आधार पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बोलेरो गाड़ी गाजीपुर जिले के रामजी राम नामक व्यक्ति की है. दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों द्वारा शंका जताई जा रही है कि बीते 15 दिसंबर की रात सहियार गांव मुख्य सड़क पर नया भोजपुर ओपी की पुलिस संभवत: इसी बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रही थी. जिसमें वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एसआई दीनानाथ सिंह शहीद हो गए थे.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट















No comments