कुर्की के डर से 19 लाख रुपये हड़पने के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण ..
बार-बार तगादा करते रहे. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो थक हारकर उन्होंने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
- व्यवसाय में पार्टनरशिप के नाम पर ठग लिए थे 19 लाख रुपये
- न्यायिक आदेश तथा पुलिसिया दबिश बनी आत्मसमर्पण का कारण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धोखाधड़ी के मामले में आरोपित ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने के पश्चात न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अभिरक्षा में उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड में रहने वाले अमित कुमार ने वैभव ईट भट्ठे के मालिक अभय राय को भट्ठे में हिस्सेदारी के नाम पर 20 लाख रुपये दिए थे. पैसे देने के बावजूद अभय ने अमित को भट्ठे में हिस्सेदारी नहीं दी. काफी दिन बीत जाने के बाद अमित ने जब अपना पैसा मांगा तो तो ईंट-भट्ठे के मालिक अभय राय ने उन्हें केवल 1 लाख रुपये वापस किए. ऐसे में अमित बाकी पैसों की मांग को लेकर बार-बार तगादा करते रहे. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो थक हारकर उन्होंने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.
न्यायिक सूत्रों के मुताबिक मामले में उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों फैसला सुनाते हुए आरोपित भट्ठा मालिक को 21 दिनों के अंदर बक्सर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आदेश सुनाया था.उधर, पुलिस ने भी आरोपित व्यक्ति के भट्ठे पर कुर्की का इश्तिहार चिपका दिया था. बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने की मियाद मंगलवार को पूरी हो रही थी. जिसके बाद पुलिस घर की कुर्की जब्ती कर सकती थी. इसे देखते हुए आरोपित ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.जिसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Post a Comment