Header Ads

ईस्ट-सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का संगठन चुनाव सम्पन्न ..

वक्ताओं ने कहा कि संगठन कर्मचारियों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाता रहा है तथा आगे भी वह उनके हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा

- वीरेंद्र कुमार बने अध्यक्ष तो एलपी श्रीवास्तव को मिला उपाध्यक्ष का पद

-  आगामी चुनावो को लेकर संगठन को मजबूत बनाने की हुई चर्चा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईस्ट-सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का द्विवार्षिक संगठन चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष बी पी सिंह तथा जनरल सेक्रेटरी प्रेम शंकर चतुर्वेदी बक्सर पहुंचे थे. उनकी देखरेख में बक्सर शाखा का पुनर्गठन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों का चुनाव कर उनके नामों की घोषणा की गई. मौके पर मेंस कांग्रेस से जुड़े सभी सदस्य मौजूद थे.

पुनर्गठन के दौरान बक्सर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस की बक्सर शाखा का अध्यक्ष एसएसई टेलीफोन वीरेंद्र कुमार को बनाया गया. कार्यकारी अध्यक्ष दिलदार नगर के स्टेशन प्रबंधक एन ए खान को तथा उपाध्यक्ष के रूप में सीआईटी एलपी श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, ओपी सिंह का चुनाव किया गया. वहीं सचिव के रूप में अरुण कुमार चौबे, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, सहायक सचिव छट्ठू लाल पाल, दीपक श्रीवास्तव, संगठन सचिव राकेश कुमार, राजेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष के रूप में प्रवीण कुमार, को सर्वसम्मति से चुना गया.

बैठक में आगे होने वाले चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस को मजबूत बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया.  मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संगठन कर्मचारियों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाता रहा है तथा आगे भी वह उनके हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा.  बैठक में विरेंद्र ओझा, श्री यू.एस सिन्हा, चंद्रशेखर राय, मिथिलेश सिंह, रविंद्र नाथ ओझा, कृष्ण बिहारी चौबे, राजेश सिंह,  अरविन्द सिंह, धनंजय सिंह,  जितेश सिंह, कृष्ण पासवान, संतोष सिंह, मुकुल चंद्र विश्वास,  सुनील कुमार, संजीव रंजन पांडेय, मुकेश, पिंटू, रामकुमार,  संजू सिंह यादव, मेवालाल चौरसिया, रामजी प्रसाद, ललन राय, अंजनी पांडेय, छोटू प्रसाद,  अमरनाथ, लक्ष्मण प्रसाद, राकेश उपाध्याय, धर्मेन्द्र चौधरी, मनीष पाठक, मनीष ओझा, नारायण कवि, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.










No comments