Header Ads

नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों ने दिए सड़क सुरक्षा के संदेश ..

 वहीं दूसरी तरफ विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन हेलमेट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें हेलमेट ना पहनने की सूरत में वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया

- जबरदस्त हेलमेट चेकिंग के दौरान वसूला गया हजारों रुपये का जुर्माना.

- मोटरसाइकिल रैली निकाल दिया जाएगा सड़क सुरक्षा का संदेश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा जहां सड़क सुरक्षा संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए वहीं स्कूली बच्चों ने सुरक्षा की शपथ लेकर सड़क पर चलते समय सुरक्षा का ध्यान रखना की बात कही. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन हेलमेट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें हेलमेट ना पहनने की सूरत में वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया.

शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का छठवां दिन था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीएवी स्कूल के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क पर चलते समय सुरक्षा के उपायों को अपनाने के साथ-साथ हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सीख भी दी गई. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से ही जीवन की रक्षा हो सकती है. ऐसे में सड़क पर चलते वक्त सुरक्षा उपायों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. मौके पर उपस्थित लोगों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गए नुक्कड़ नाटक की सराहना की, वहीं नाटक से प्रभावित होकर लोगों ने भी सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कहते नज़र आए.

दूसरी तरफ परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा नगर में विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन हेलमेट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट पहने यात्रा कर रहे लोगों से हज़ारों रुपये जुर्माना वसूला गया.  इस दौरान वाहन चालक मुख्य सड़क छोड़कर गलियों के रास्ते निकलते नजर आए. यातायात निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि तकरीबन 45 गाड़ियों से हज़ारों रुपये जुर्माना वसूला गया.

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब नियमित रूप से हेलमेट जाँच अभियान चलाया जाता रहेगा. नाज़िर देवेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस पर मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ शनिवार सुबह 10:00 बजे किला मैदान से किया जाएगा. यह रैली नगर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश देगी.










No comments