Header Ads

हाथों में मेहंदी लगा कर दिया गया मतदान करने का संदेश ..

अधिकारी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के बाद हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला एवं रन फॉर वोट का आयोजन होगा. इससे पूर्व प्रभातफेरी से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है

- स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया कार्यक्रम.

- चुनाव से पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम शुरू हैं. इसके तहत एक माह की कार्य योजना के अंतर्गत शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचा बक्सर का है यह आह्वान, आओ सभी करें मतदान जैसे स्लोगन अंकित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.


स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इसके तहत सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के बाद हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला एवं रन फॉर वोट का आयोजन होगा. इससे पूर्व प्रभातफेरी से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इसी तरह क्रमानुसार प्रभातफेरी, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला एव रन फॉर वोट का आयोजन रोटेशन में एक माह तक चलेगा. इस दौरान इन कार्यक्रमों के माध्यम से आसन्न लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ताकि, वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. सदर प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका सह आंगनबाड़ी सेविका संघ की सचिव पूनम कुमारी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में किशोरी एवं महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने बताया कि इस क्रम में उन्हें मतदाता जागरूकता के बारे में भी बताया जा रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को शिडयूल जारी कर इसके आयोजन का निर्देश दिया है.










No comments