जासो रोड में खुला रेडवुड स्कूल ..
स्कूल के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए स्कूल के वाइस चेयरमैन दीपक पाठक ने बताया कि विद्यालय में पैरंट विजिबल एप की सुविधा उपलब्ध है
- बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा के माहौल में मिलेगी पढ़ाई.
- उद्भव दास जी महाराज के हाथों सम्पन्न हुआ उद्घाटन.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: सोमवार को रेडवुड स्कूल का उद्घाटन नगर के जासो रोड में किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर त्रिदंडी स्वामी धाम के उद्धव दास जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर गंगा पुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी महाराज मौजूद रहे.
इस दौरान स्कूल के संस्थापक शिव भजन सिंह, चेयरमैन कुंदन सिंह मौजूद रहे. स्कूल के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए स्कूल के वाइस चेयरमैन दीपक पाठक ने बताया कि विद्यालय में पैरंट विजिबल एप की सुविधा उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए बच्चों को दिए जाने वाले होमवर्क और क्लास में दिए जाने वाले वर्क घर में बैठे-बैठे मोबाइल ऐप के जरिए देख सकते हैं. बच्चों को रोबोटिक डिजिटल बोर्ड,स्मार्ट क्लास, मैथ लैब, इंग्लिश लैब, साइंस लैब के साथ ही वर्ल्ड क्लास शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई है. विद्यालय के वाहन में जीपीएस लगाया गया है. जिससे अभिभावक यह देख सकते हैं कि स्कूल की गाड़ी कब स्कूल से निकली तथा कब बच्चे स्कूल पहुंचे.
उद्घाटन कार्यक्रम में राकेश विशेश्वर ओझा, सुमंत सिंह, राकेश तिवारी, मुन्ना पासवान, मुन्ना सिंह (मुखिया),गिट्टू तिवारी, राहुल जायसवाल, प्रभाकर ओझा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghc4iI5RPDbAsAGAne_G_D2PMseGQ2PF6ltKBBaRF-ZlesVKNVDHavratIgQxX7bI3BgvTauvSNQfBCiD5YTGaCx5S04wgfE1hLerfM35rIvtIURde8a0HSjQtFGIBS-CKgfSSk3-VKpw/s1600/IMG-20190220-WA0359.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghc4iI5RPDbAsAGAne_G_D2PMseGQ2PF6ltKBBaRF-ZlesVKNVDHavratIgQxX7bI3BgvTauvSNQfBCiD5YTGaCx5S04wgfE1hLerfM35rIvtIURde8a0HSjQtFGIBS-CKgfSSk3-VKpw/s1600/IMG-20190220-WA0359.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEge3gW8Kir1S5UEAyyAGKf6W-ziPnTiITZpWCjLxLbgglvVEFqBb3I_3Uifg9uyHrWeBb8W3gnsDXgOFXGMbVwwC_bk0Ny4UckPvywdc8I-ZmwdLN3sVytYCeUmhZQBLeGmmpwgSfPrbSk/s1600/IMG-20190220-WA0365.jpg)
Post a Comment