Header Ads

आतंकी हमले के विरुद्ध नहीं थम रहा लोगों का आक्रोश ..

विभिन्न में संगठनों द्वारा शनिवार को भी अलग-अलग तरीके से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया गया



- सड़कों पर कैंडल लेकर उतरे आम व खास

- पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए प्रधानमंत्री से कार्रवाई की मांग.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध स्वरूप एवं शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने  के साथ-साथ जनाक्रोश भी चरम पर है. विभिन्न में संगठनों द्वारा शनिवार को भी अलग-अलग तरीके से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया गया. 
नगर में निकाले गए कैंडल मार्च में रेड क्रॉस के सदस्य, कर्मचारी संघ के सदस्य तथा प्रबुद्ध जनों के साथ साथ परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने भी शिरकत की कैंडल मार्च निकालकर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं पाकिस्तान विरोधी नारों से वातावरण देश भक्ति रस से सराबोर हो गया. 

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव में युवा नेता विक्की उपाध्याय के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया. सभी युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए गांव की गलियों में पैदल मार्च कर रहे थे. रैली जिस गली से निकलती थी उस गली में लोगों की भीड़ बढ़ती जाती थी. अंत में  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एवं आतंकवादी हाफिज सईद का पुतला दहन किया गया. मौके पर पुष्पेंद्र चौबे, हलचल अंसारी, दीनबंधु यादव, राजा पांडेय, वीर उपाध्याय, निशीकांत उपाध्याय, छोटू उपाध्याय, मनोज उपाध्याय ने पाकिस्तान के विरुद्ध  अपने उद्गार व्यक्त किए. इसके बाद शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. वहीं नया बाजार में स्थानीय युवकों ने एक रैली निकाली जिसमें लोगों का जनसमूह साथ साथ चल रहा था. सभी ने हाथों में तिरंगा झंडा थामे हुए था तथा वीर शहीद अमर रहे एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी के नेतृत्व में छात्रों ने एक विरोध मार्च आयोजित कर पाकिस्तान के आतंकी नीतियों का आक्रमण था पूर्ण विरोध किया. विरोध मार्च का समापन पुलिस चौकी पर हुआ. जहां आक्रोशित छात्रों ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का सांकेतिक पुतला दहन करते हुए भारत सरकार से मांग किया कि व्यापार और आतंक एक साथ नहीं चल सकते हैं. भारत को पाकिस्तान के साथ हर तरह का व्यापार संबंध खेल और कला क्षेत्र का संबंध समाप्त करना होगा. जब तक पाकिस्तान आर्थिक और  राजनयिक तौर पर बर्बाद नहीं होगा. आतंक उसका सबसे बड़ा उद्योग बना रहेगा. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा एवं एनएसयूआई के विनय ओझा, प्रीत प्रकाश तिवारी, विकास पांडेय, राम प्रतीक चौबे, अजय उपाध्याय, आशुतोष यादव, पंकज राय, आशीष राय, दीपक राय, तबरेज खान, सैफ अली, उज्जवल त्रिवेदी, उत्कर्ष शांडिल्य, पंकज राय, अमृत, रवि, छोटू यादव, चंदन यादव, अंकित राय, त्रिलोकी तिवारी, शिवम राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.


चरित्रवन स्थित मां अंबे फ्यूल सेंटर पर प्रो. कन्हैया कुमार पाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश पाल ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहीदों की शहादत को बेकार नहीं जाने दें. मौके पर अधिवक्ता राघव पांडेय, वीरेंद्र चौधरी, जितेंद्र कुमार, बबली, त्रिलोकी, विजय साह समेत कई लोग मौजूद रहे.

            

छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सोनु पाण्डेय एवं वरीय छात्र नेता गोलू मिश्र की सयुंक्त अगुआई मे छात्रों, ग्रामीणों व बच्चों द्वारा नावानगर मे शनिवार को कैंडिल मार्च निकाला गया. कैंडिल मार्च के माध्यम से आंतकियो से बदला लेने की बात कहते पकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही गयी कैंडिल मार्च मे वंदे मातरम् व भारत माता की जय के नारे लगाये गये. कैंडिल मार्च नावानगर ठाकुरबाड़ी से निकलकर डुमरॉव बिक्रमगंज पथ होते हुये नावानगर गाँव व बाजार का भ्रमण किया और बाद मे नावानगर मे स्थापित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास आकर एक सभा मे तब्दील हो गयी. सभा मे पुलवामा मे मारे गये भारत माता के 44 वीर सपूतों के लिये दो मिनट का मौन रखा गया. सभा को संबोधित करते हुए छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सोनु पाण्डेय ने एक सैनिक के बदले 100 आतंकी मार देने की बात की. वही छात्र नेता गोलू मिश्र ने हमले की निंदा कर हमले मे मारे गये सैनिको की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से कामना की कैंडिल मार्च मे  शामिल पकंज उज्जैन, जावेद आलम, अनमोल सोनी, राजन कुमार, प्रवीन कुमार, निशांत कुमार, राजू कुमार, बसंत सिंह, पप्पू शर्मा, ललू कुमार, यूवराज कुमार सहित  नावानगर आसपास के ग्रामीण एवं छात्र उपस्थित रहे.

रघुनाथपुर में कैंडल मार्च निकाला गया जो रघुनाघपुर दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ तथा बाजार होते हुए पंचदेव मंदिर तक गया जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारें लगे. 
इस कैंडल मार्च में विवेक कुमार गुप्ता,राजकिशोर यादव,अजय उपाध्याय,विक्की कुमार, विशाल कुमार, सहित सैकड़ों लोगों ने कैंडल जला कर शाहिद जवानों के लिए मौन धारण किया.













No comments