Header Ads

ऐतिहासिक कारवाई पर ऐतिहासिक एकजुटता, हर किसी ने सैन्य कारवाई को सराहा ..

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए आतंकी हमले, कश्मीर की अस्थिरता तथा पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या का सही समाधान पाकिस्तान के टुकड़े करके ही होगा. आज का यह हमला इस समाधान की दिशा में एक सार्थक कदम है

- कहा, आतंकवाद की पूर्ण सफाई तक चलना चाहिए अभियान

- कहा, यह तो अभी ट्रेलर है पूरी फिल्म में हो जाएगा आतंकवाद का सर्वनाश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पोषित आतंकवादी कैंप पर किए गए हमले को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सभी ने राजनीतिक विद्वेष भूल कर एक स्वर में इस हमले को एक ऐतिहासिक तथा देश को गौरवान्वित करने वाला कदम बताया है.

पूर्व आईआरएस अधिकारी एवं भाजपा नेता बिनोद चौबे ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने बहुत ही मुस्तैदी और सतर्कता के साथ पाकिस्तान पोषित आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है. उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए आतंकी हमले, कश्मीर की अस्थिरता तथा पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या का सही समाधान पाकिस्तान के टुकड़े करके ही होगा. आज का यह हमला इस समाधान की दिशा में एक सार्थक कदम है. उन्होंने कहा कि आगे अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है. श्री बिनोद ने देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि इस साहसिक कदम को आगे भी जारी रखना होगा, जिससे कि इस समस्या का जड़ से समाधान हो जाए. उन्होंने कहा कि हर भारतीय इस समय सरकार के साथ खड़ा है.

कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा ने बताया कि भारत के वायु सैनिकों द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि भारत की सेना कभी भी पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से ही साफ कर सकती है। पाकिस्तान पोषित आतंकवादी संगठन की कायरता भरी कारवाई पुलवामा में आतंकी हमले के रूप में सामने आई थी. उस हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर तथा हाफिज सईद को जिंदा अथवा मुर्दा भारत में लाना चाहिए, तब जाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने भारतीय सेना की इस कारवाई को नमन किया है.

वहीं भाजयुमो के जिला प्रवक्ता राहुल दुबे ने कहा कि यह बदलते विश्व का नया बदलता हुआ भारत है. सरकार आतंकवादियों के किसी भी गलत कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. पुलवामा की घटना में शहीद जवानों की तेरहवीं से पहले आतंकवादी राष्ट्र पाकिस्तान के द्वारा अधिकृत इलाके में घुसकर एयर स्ट्राइक से 44 जवानों की शहादत के बदले 300 आतंकवादियों का समूल नाश कर देश के प्रधानमंत्री ने सभी जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही पाकिस्तान को समर्थन करने वाले देश और वैसे लोग जो वोट की राजनीति कर देश और समाज को खोखला कर रहे हैं. उनके मुंह पर भी यह कार्रवाई एक जोरदार तमाचा है.

भाजपा के आईटी जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिया कि वास्तव में उनका सीना 56 इंच का है. श्री नितिन ने बताया कि आतंकवाद के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई से आज हर भारतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा कई वर्षों से आतंकवादियों का पोषण किया जा रहा था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई से एक झटके में आतंकवादियों कई बड़े ठिकाने साफ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह कारवाई तब तक चलनी चाहिए जब तक आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री तथा सेना के अधिकारियों को इस कार्रवाई के लिए बधाई प्रेषित की है.

शिवसेना के विभाग प्रमुख राहुल चौबे ने कहा कि सेना की यह कारवाई अभी केवल उस फिल्म का ट्रेलर है, जिसके द्वारा आतंकवाद का सफाया होना है. उन्होंने बताया कि भारत के हर व्यक्ति को यह उम्मीद है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के विरुद्ध कारवाई नियमित रूप से चलती रहेगी.

पूर्व सैनिक संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. पुलवामा में सैनिकों की शहादत का बदला ऐसे लिया गया कि अब पाकिस्तान भारत पर किसी भी तरह का हमला करने का सपना नहीं देख सकता. जिलाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने अपने सैनिक साथियों और वीरांगनाओं की तरफ से बदलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वायु सेना के पायलटों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अभी तो यह चिंगारी है, शोला बाकी है.
सम्राट अशोक क्लब जिला इकाई बक्सर की बैठक कृष्णाब्रह्म के पंचशील नगर  में सम्पन हुई. जिसमें भारतीय वायुसैनिकों की जबाबी कारवाई का समर्थन करते एवं बधाई देते हुए क्लब के जिलाध्यक्ष  ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान की धरती से भारत मे संचालित आतंकियों द्वारा पुलवामा मे जधन्य अपराध किया गया. इसकी जवाबी कारवाई करते हुए भारतीय  सैनिकों ने जिस अंदाज मे आतंकियों के ठिकाने पर कारवाई की है. इसके लिये भारतीय वायु सैनिक बधाई की पात्र है.


क्लब इस साहसिक कदम पर सेना के वीर जवानों को हार्दिक बधाई देता है एवं अपने जवानों के साथ खड़े रहने की संकल्प लेता है. इस बैठक मे उपस्थित सदस्य बिरेंद्र सिंह, राजेश्वर मौर्य, सुनील कुशवाहा, अभय मौर्य, केदार मौर्य, पप्पू मौर्य, सर्वजीत कुशवाहा, राजकुमार, अमित मौर्य, अमन सिंह, चन्दन कुशवाहा  के साथ कई सदस्य उपस्थित थे.











No comments