Header Ads

वीडियो: भारतीय सेना के पराक्रम को पूर्व सैनिक संघ ने किया सलाम ..

सचिव सर्वेश ठाकुर ने कहा कि  यह पूरे देशवासियों की इच्छा थी. जो भारतीय सेना अपने पराक्रम के साथ पूरा किया है. हम जवानों के जज्बे को सलाम करते हैं

- खूब उड़े रंग गुलाल, ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके पूर्व सैनिक.

- सैनिकों ने कहा, इस्लाम को बदनाम करने वाले लोगों को मिला करारा जवाब.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित उग्रवादी कैंप पर किया गया हमला एक ऐतिहासिक कदम और देश को गौरवान्वित करने वाला है. उक्त बातें पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कही. इसके पूर्व सभी पूर्व सैनिक कारगिल शहीद स्मृति पार्क में स्थापित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के पश्चात बाद पटाखा छोड़ कर तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. साथ ही साथ  सभी अबीर गुलाल लगाकर तथा ढोल नगाड़े बजाकर खुशी से खूब थिरके. 

संघ के सदस्य पूर्व वायुसेना अधिकारी मो. जुमराती ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने  वालों को करारा जवाब मिला है. हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है. इस दौरान संघ के सचिव सर्वेश ठाकुर ने कहा कि  यह पूरे देशवासियों की इच्छा थी. जो भारतीय सेना अपने पराक्रम के साथ पूरा किया है. हम जवानों के जज्बे को सलाम करते हैं. संघ के उपसभापति रामराज सिंह के साथ सैनिकों ने भारत माता की जय भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए. 



इस दौरान पूर्व फौजियों का उत्साह देखते बना. सभी ढोल नगाड़े के तर्ज पर झूम- झूम कर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. इस कार्यक्रम में जिला के सभी सैनिक मौजूद थे. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अगर यह हमला नहीं होता तो भारत को एक मजबूर राष्ट्र की तरह देखा जाता. लेकिन हमारी सेना ने अपने पराक्रम दिखाकर यह बता दिया कि हम हिंदुस्तानी किसी भी बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कार्यक्रम में रमेश सिंह, महेश प्रसाद,लल्लन राय, मोहन गुप्ता, दिनेश सिंह, कविलास यादव, रामजी सिंह,मधुबन दुबे, रामस्वरुप पांडे,परमेश्वर सिंह, श्याम बिहारी राय, कुंदन यादव, रवी राज, राजेश यादव, प्रिंस सिंह,रामजी सिंह समेत अन्य सैनिक व आमजन सम्मिलित हुए.
देखिये वीडियो











No comments