Header Ads

सैनिकों की शहादत पर रोया आसमान, सांसद, विधायक समेत हर किसी ने की घटना की निंदा ..

मौसम भी जवानों को नमन कर रहा है. आसमान से बीती रात से ही हो रही बारिश से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों आसमान भी वीर सैनिकों की शहादत पर रो रहा हो.

- विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक स्वर में की घटना की आलोचना.
- बच्चों ने कैंडिल जला कर किया शहीदों को नमन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलवामा में हुए बड़े और कायरतापूर्ण हमले के बाद सभी राजनीतिक दलों ने आपसी वैमनस्य छोड़ कर एक स्वर में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा आतंकवाद के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की माँग की है. वहीं आज इस घटना के बाद मौसम भी जवानों को नमन कर रहा है. आसमान से बीती रात से ही हो रही बारिश से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों आसमान भी वीर सैनिकों की शहादत पर रो रहा हो. शहीदों की याद में जहां भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं संध्या को कारगिल शहीद स्मारक पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार हिंदू ने अपनी कविता से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.


केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि, ''पुलवामा में सीआरपीएफ़ पर हमला बेहद निंदनीय है. इस कायरतापूर्ण हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी. हमारे बहादुर जवानों का यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा." उन्होने कहा किपूरा देश कंधे से कंधे मिलाकर शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है. ईश्वर से कामना है कि है कि घायल जवान शीघ्र आरोग्य को प्राप्त करें.'' सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि, "जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हुए कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश दुखी है. सभी देशवासियों की संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ है.  भगवान घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ करें" 



भाजपा नेता बिनोद चौबे ने  हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है, ''जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ पर कायरतापूर्ण और निंदनीय आतंकी हमला है. पूरा देश शहीदों को सलाम करता है और हम सभी उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इस क्रूर कार्रवाई के लिए आतंकियों को कड़ा सबक सिखाना होगा.''कांग्रेस नेता डॉ सत्येन्द्र ओझा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज की ताज़ा आतंकी वारदात में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की घटना अति दुखद तथा अति-निन्दनीय व गंभीर चिन्ता का विषय है. सरकार को आतंकियों को उन्ही की भाषा में जवाब देने की आवश्यकता है. 

भाजपा के आईटी जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने कहा कि कश्मीर में अमन बहाल हो तथा वह स्वर्ग बना रहे इसकी कामना व ईमानदार प्रयास दोनों ही जारी रखने की सख्त जरूरत है. उन्होने उम्मीद जताई कि सरकार अवश्य कोई कठोर कदम उठाएगी. भाजपा युवा मोर्चा के नेता सौरभ तिवारी ने कहा कि आतंकियों को उनके बिलों में घुसकर मारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. छात्र नेता विमल कुमार सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में सभी को आपसी विद्वेष भुलाकर एक साथ प्रतिकार की आवश्यकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार को इस घटना के बाद आतंकियों के विरूद्ध कठोर कारवाई करनी चाहिए. भाजपा नेता रवि राज ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ अश्विनी वर्मा ने भी इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से कारवाई की मांग की है. शिवसेना के राहुल चौबे व इन्द्रकांत तिवारी  ने इस हमले की तीखी आलोचना करते हुए भगवान से पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करने की कामना की है. मजदूर नेता डॉ.मनोज यादव ने भी इस कायराना हमले पर दुख जताया है. कांग्रेस नेता राहुल चौबे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार को केवल बोलने से नहीं बल्कि इस हमले का मुँहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है. 

दूसरी तरफ घटना के बाद विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों ने शहीदों को नमन किया. पांडेय पट्टी स्थित लोयला स्कूल में जहां बच्चों ने शहीद सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा वहीं राजपुर स्थिति आई प्ले आई लर्न स्कूल में बच्चों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राज कोचिंग सेंटर में बच्चों ने सैनिकों की शहादत पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं नगर के चरित्रवन स्थित स्मृति कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी निदेशक डॉ रमेश सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व सैनिक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह समेत  पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की  भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संघ ने सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं अधिवक्ता संघ के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं ने भी सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा. भाजपा कार्यालय में हुई शोक सभा में जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, इंदु देवी, विनोद राय, बलिराम पांडेय, निर्भय राय, पुनीत सिंह, सतीश दुबे, अमर जायसवाल, गणेश साह, सतीश मिश्रा, सतीश दुबे, अरुण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अजय राय, रवि राज समेत कई लोग मौजूद रहे.


उज्जवल महिला विकास कौशल प्रशिक्षण केंद्र के छात्राओं के द्वारा शहीद स्मारक पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के विरुद्ध अपनी अपनी बातें रखी गई. कार्यक्रम का नेतृत्व रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने किया. श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च में अमरजीत कुमार, जूही कुमारी, समीक्षा मिश्रा, दीक्षा कुमारी, रुखसाना बानो, निभा सिन्हा, अर्पिता कुमारी, सोनाली, प्रियांशु, सविता रानी, कोमल, शिवा, प्रिया, रागिनी, प्रियंका, रिचा, राधा रानी, ज्योति एवं दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया.


ऐसे घात लगाकर किया गया था हमला:

न्यूज एजेंसीपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवानों पर गुरुवार शाम को अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला बोला. इस इलाके में हाईवे पर से गुजर रही बस में एक आतंकी विस्फोटकों से भरीगाड़ी लेकर घुस गया और इसब्लास्ट में पूरी बस उड़ गई. फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर फायरिंग भी की. इस दौरान जैश केआतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस को टक्कर मारी. पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल ने 2018 में जैश ज्वाइन किया था. इस हमले में कई जवान जख्मी भी हुए हैं. इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि वकास सड़क के किनारे अपनी एसयूवी लेकर खड़ा था उसमें तकरीबन 200 किलोग्राम  हाई एक्सक्लूसिव विस्फोटक भरा हुआ था उसी क्रम में उस तरफ से 78 गाड़ियों में 2547 जवान गुजर रहे थे. जैसे ही पहली गाड़ी बिजली उसने अपनी कार को स्टार्ट कर बस में टक्कर मार दी, जिससे फिर जोरदार धमाका हुआ तथा कार समेत बस के परखच्चे उड़ गए.










No comments