Header Ads

कैंडल मार्च के रूप में दिखा लोगों का आक्रोश, जमकर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे ..

उपस्थित लोगों ने कहा कि भारत सरकार को ऐसे कायराना हमले का मुंह तोड़ जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए, ताकि वह आतंकवादियों का पोषण बंद कर दे


- कारगिल शहीद स्मारक, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, रेलवे स्टेशन परिसर तथा सड़कों पर निकाला गया कैंडल मार्च.

- आक्रोशित लोगों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीआरपीएफ जवानों पर हुए कायराना हमले के बाद लोगों में खासा आक्रोश है. कारगिल शहीद स्मारक पर जहां विभिन्न संगठनों के लोगों ने एक साथ कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वहीं रेलवे स्टेशन पर और रोटी बैंक  के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. नगर के शिक्षक कॉलोनी में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ ढून्नू लाल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने एक कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. 

इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि भारत सरकार को ऐसे कायराना हमले का मुंह तोड़ जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए, ताकि वह आतंकवादियों का पोषण बंद कर दे.कारगिल शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए साहित्यकार कुमार नयन, विमल कुमार सिंह, करण सिंह, शिवसेना के राहुल चौबे एसएफआई की सरिता कुमारी गिट्टू तिवारी, इन्द्रकांत तिवारी, अंकित कुमार, रवि ओझा राजीव कुमार समेत कई युवा,  रोहित ओझा, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, सुशील, समाजसेवी, साहित्यकार तथा प्रबुद्धजन शामिल रहे. 



रोटी बैंक के द्वारा की गयी श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, बैंक के अध्यक्ष अनूप प्रकाश, आईसीडीएस के शशिकान्त पासवान, मंडल जी, सतीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. हनुमान अग्रवाल, आनंद प्रकाश मृगांक चौधरी, शैलेन्द्र ओझा, रासबिहारी ओझा, प्रदुम्न कुमार, गिरीश कुमार, किसलय कुमार समेत कई लोग तथा स्टेशन पर मौजूद लोग भी साथ थे.

वहीं वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में प्रमोद कुमार मिश्रा, आनंद कुमार श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी जायसवाल, विनोद कुमार पांडेय, हर्ष श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, दीपक सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.










No comments