वाजपेयी व मालवीय की जयंती पर स्वयं शक्ति ने 251 असहायों के बीच बाँटे कंबल
- स्वयं शक्ति संस्थान आयोजित किया था कार्यक्रम.
- वक्ताओं ने कहा बिना राजनीतिक उद्देश्य के निरंतर काम करती रहती है संस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बढ़ती ठंड के साथ गरीब व असहाय लोगो के लिए मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. शहर में
वैसे भी लोग है जिनके सर के ऊपर या तो छत नही है और अगर है भी तो ठंड से बचाव का कोई साधन नही है. ऐसे लोग के लिए सरकार के तरफ से भी कोई उचित व्यवस्था नही की गयी है जिसको देखते हुए आज प. मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर स्वयं शक्ति संगठन के तरफ से शहर के वैसे 251 लोगो को चिन्हित कर कंबल वितरण किया गया जो गरीब अथवा असहाय लोग थे.
इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन के सचिव धीरज मिश्रा व संचालन प्रकाश वर्मा व मंच संचालन आशुतोष त्रिपाठी ने किया. इसके पूर्व संगठन के सदस्य राजेश मिश्रा, विजय सिन्हा, मनीष राय, विकास ठाकुर, भीम मिश्रा, संयोजक सुमित कुमार, नौशाद खान, रॉबिन चौबे आदि सदस्य वार्डो में घूम-घूम कर वैसे लोगो तक पहुँचे जिनको वास्तव में कंबल की जरूरत थी और उन्हें एक कूपन दे कार्यक्रम स्थल पर आने की बात बताई. जिनके बीच कंबल वितरण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजन तिवारी ने बताया कि बिना किसी राजनीतिक उद्देश्य के स्वयं शक्ति लगातार लोगो के लिए काम कर रही है तथा आगे भी गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए ततपर रहेगी. इसके बाद संजय तिवारी, रामनाथ तिवारी, टेल्हा सिंह, नेपाली तिवारी, ननजी सिंह, निहार रंजन, कमल चौरासिया, अम्बरीष पाठक, राकेश सोनी, अजय सर, राजीव सिंह के हाथों कंबल वितरण का कार्य किया गया तथा आगे भी इस तरह के कार्यो का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सिंधु रुद्रा, धीरज केशरी, रंजन केशरी, पीयूष उपाध्याय, चन्कित श्रीवास्तव, नदीम खान, दीपू मोबाइल, अनिल यादव, अजित एजे, अजय सिंह, विशाल, चुन्नू पाण्डेय, सोनाली सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे.
Post a Comment