कांग्रेस मजबूत होगी तो किसान होंगे समृद्ध - डॉ सत्येंद्र ओझा
उन्होने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आगामी 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी के उद्घोष को सुने और आने वाले 2019 में सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें
- 3 फरवरी को पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी.
- किसान चौपाल लगाकर किसानों को एकजुट करने का हो रहा प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज ने राजपुर प्रखंड में आयोजित किसान चौपाल में भाग लिया तथा किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, लोकसभा नेत्री प्रतिभा सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय ओझा दिनारा विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ पाठक एवं जिला प्रकोष्ठ के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में किसानों से संवाद के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार सीधे सीधे किसानों के साथ धोखाधड़ी और जुमलेबाजी कर रही है. इस दौरान बताया गया कि 2019 में राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने पर आने वाले दिनों में किसानों को मजबूती मिलेगी. जिसका उदाहरण छतीसगढ़ में सरकार बनते ही देखने को मिला.
मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा ने बताया कि बक्सर के सभी नौजवानों ने संकल्प लिया है कि आगामी 3 फरवरी 2019 को पटना गांधी मैदान से किसान नौजवान महिला एवं मजदूरों से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर राहुल गांधी की किसान नीति को आम जनता के बीच तक पहुंचाने का कार्यक्रम किया जाएगा. उन्होने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आगामी 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी के उद्घोष को सुने और आने वाले 2019 में सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें. कार्यक्रम में विकास कुमार सिंह अजीत कुमार पांडेय, लक्ष्मीकांत ओझा, शिवजी पासवान, सुरेंद्र राम, अभय चौधरी, गोरखनाथ पाठक समेत हजारों की संख्या में किसानों ने उपस्थिति दर्ज कराई.
Post a Comment