Header Ads

तीन हज़ार किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान बक्सर पहुँचे गौ रक्षक ..

गौ रक्षक मुकुंद सनातन द्वारा बताया गया कि भारत में गोवंश (देशी गाय) की रक्षा अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि विदेशी गायों के दूध में हानिकारक तत्वों के पास जाने की पुष्टि वैज्ञानिकों द्वारा की गई है.

 - दिल्ली के जंतर-मंतर पर 24 मार्च को आयोजित होगा विशाल धरना.
- गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  श्री श्याम गौ रक्षा संकल्प यात्रा के तत्वधान में गौ माता को राष्ट्रीय माता बनाने हेतु 3111 किलोमीटर की संपूर्ण उत्तर भारत की यात्रा के क्रम में पिछले वर्ष 16 नवंबर को राजस्थान के जयपुर मानसरोवर से प्रारंभ पदयात्रा गुरुवार को बक्सर पहुंची. गौ रक्षक मुकुंद सनातन के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा का बक्सर में भव्य स्वागत किया गया.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा के बक्सर पहुंचने पर स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर चंदन प्रकाश, राजेश प्रताप सिंह तथा गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा ने शॉल देकर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। इस दौरान गौ रक्षक मुकुंद सनातन द्वारा बताया गया कि भारत में गोवंश (देशी गाय) की रक्षा अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि विदेशी गायों के दूध में हानिकारक तत्वों के पास जाने की पुष्टि वैज्ञानिकों द्वारा की गई है. इस हेतु पूरे उत्तर भारत में 8 सूत्री संकल्प पत्र तैयार कर अभियान चलाया गया है. इस संकल्प यात्रा के तत्वाधान में 24 मार्च 2019 को दिल्ली के जंतर मंतर पर साध्वी सरस्वती मिश्रा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर तथा साध्वी प्राची की उपस्थिति में गौ भक्तों द्वारा विशाल धरने का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें संपूर्ण उत्तर भारत के गौ भक्तों को शामिल होने का आह्वान किया गया है. पदयात्रियों के स्वागत एवं जलपान के बाद अविनाश कुमार, गंगाधर जी, राहुल कुमार, जगदीश चंद्र विद्यार्थी, मृत्युंजय कुमार ओंकार कुमार, आलोक कुमार, अमित पांडेय, प्रभाकर मिश्रा, विवेक कुमार समेत गंगा समग्र की टीम ने उन्हें अगले गंतव्य हेतु विदा किया.










No comments