Header Ads

पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी से मिले सांसद, पुत्र निधन पर जताया शोक ..

बताया कि डॉ तिवारी के छोटे सुपुत्र सामाजिक और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनकी कमी हमेशा हम सभी को खलेगी

- कैंसर से पीड़ित पूर्व विधायक पुत्र का हो गया था दुःखद निधन.

- परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से की प्राथना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार देर रात नैनीजोर गांव पहुंचे. वहां उन्होंने पूर्व विधायक डॉ. स्वामीनाथ तिवारी से मुलाकात कर ढांढस उन्हें बंधाया. हाल ही में डॉक्टर तिवारी के छोटे पुत्र का आकस्मिक निधन लंबी बीमारी के उपरांत हो गया था.

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि हम सभी के अभिभावक तुल्य पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. तिवारी जी के छोटे पुत्र के आकस्मिक निधन से हम सभी शोकाकुल हैं. सांसद ने बताया कि डॉ तिवारी के छोटे सुपुत्र सामाजिक और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनकी कमी हमेशा हम सभी को खलेगी. उन्होंने भगवान से पूरे परिवार को इस शोक की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की है.











No comments