न्यायिक पदाधिकारियों ने जानी इवीएम-वीवीपैट की बारीकियां ..
न्यायिक पदाधिकारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. वहीं मतदान की गोपनीयता, निष्पक्ष मतदान, मतगणना के संदर्भ में भी जानकारी दी गई
- व्यवहार न्यायालय में चला जागरूकता सह प्रदर्शन.
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहा है कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट के संबंध में जागरूकता सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय के द्वारा उपस्थित जिला सत्र न्यायाधीश सहित न्यायिक पदाधिकारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. वहीं मतदान की गोपनीयता, निष्पक्ष मतदान, मतगणना के संदर्भ में भी जानकारी दी गई. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि मतदान पूरी तरह सुरक्षित एवं सुविधाजनक है. इस दौरान मतदान करने के पश्चात मतदाता को वीवीपैट में जिस उम्मीदवार को मतदान किया जा रहा है उसकी पुष्टि स्वरूप एक पर्ची सात सेकेंड के लिए दिखाई जाती है ताकि मतदाता आश्वस्त हो जाए कि मतदान सही हुआ है.
Post a Comment