Header Ads

पैसे छीन कर भाग रहे उच्चके को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले ..

पुलिस उक्त उच्चके से पूछताछ कर रही है. अभियुक्त के पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है

- नगर थाना क्षेत्र के मुनीब चौक का है मामला.

- पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस कर रही पूछताछ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच लोगों ने अब स्वयं हिम्मत दिखानी शुरु कर दी है। बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे  वृद्ध दंपति से 50 हज़ार रुपये छीनकर भागने का प्रयास कर रहे हैं युवक को पब्लिक के सहयोग से पकड़ा गया. 

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक छोटका नुआंव पंचायत के गोसाईपुर निवासी बनवारी उपाध्याय उम्र लगभग (64 वर्ष) अपनी पत्नी ज्ञानती देवी के साथ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से से पैसा निकाल कर घर जा रहे थे. इसी बीच मुनीब चौक के पास रास्ते में फल की दुकान पर रुक कर फल खरीदने लगे, तभी बाइक पर सवार एक 20 वर्षीय युवक उनका रुपयों से भरा थैला छीनकर भागने लगा. इसी बीच दुकानदार द्वारा हो हल्ला किया गया जिसपर मौजूद लोगों के सहयोग से उक्त चोर को पकड़ा गया है. मामले को लेकर वृद्ध दंपति ने  नगर थाने में उचक्के के खिलाफ आवेदन देकर एफआईआर दर्ज किए जाने का अनुरोध किया है. 

पकड़े गए युवक का नाम मनीष शर्मा, पिता-महेंद्र शर्मा तथा पता-शीला सिनेमा के समीप, डुमराँव बताया जा रहा है. पुलिस उक्त उच्चके से पूछताछ कर रही है. अभियुक्त के पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है.











No comments