लोन देने के नाम पर हड़पे लाखों रुपये, मांगने गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयास ..
संस्था के संचालक कृष्ण मोहन सिंह जो कि स्वयं एक दिव्यांग हैं ने गोरखपुर जिले के चिलुआ ताल थाना क्षेत्र के उसका गांव का रहने वाला है संस्था को बंद करते हुए सभी लोगों का तकरीबन 4 लाख लेकर भाग निकला. बाद में विभिन्न स्रोतों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वह बक्सर में उसी प्रकार की एक संस्था चलाता है.
- दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान नामक संस्था से जुड़ा है मामला.
- उत्तर प्रदेश से पैसे लेकर भागा, बक्सर में चला रहा था कारोबार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट के समीप नॉन-बैंकिंग संस्था के लोगों के द्वारा पैसा माँगने पहुँची महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है.
मामले में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली कुमारी ममता सिंह, पिता-राम समुझ सिंह ने औद्योगिक थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है. उसने कुशीनगर में खुले दिव्यांग जन कल्याण सेवा संस्थान नामक संस्था में लोन लेने के नाम पर कई महिलाओं का पैसा जमा कराया था. लेकिन संस्था के संचालक कृष्ण मोहन सिंह जो कि स्वयं एक दिव्यांग हैं ने गोरखपुर जिले के चिलुआ ताल थाना क्षेत्र के उसका गांव का रहने वाला है संस्था को बंद करते हुए सभी लोगों का तकरीबन 4 लाख लेकर भाग निकला. बाद में विभिन्न स्रोतों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वह बक्सर में उसी प्रकार की एक संस्था चलाता है. जिसके बाद वह बक्सर पहुंची.
पैसे देने के बहाने बुलाया, फिर किया दुष्कर्म का प्रयास:
बक्सर आने के क्रम में महिला के साथ कुशीनगर के कप्तानगंज थाने के रहने वाले शाहिद खान नामक कथित दलाल भी साथ में था.दरअसल, वही पैसे दिलवा देने का दावा कर रहा था. बक्सर आने तक तो सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन बक्सर आने के बाद उक्त दलाल ने पैसे देने के बहाने दिव्यांग जन सेवा संस्थान नामक संस्था के कार्यालय में वीरेंद्र पांडेय, पिता- बलिराम पांडेय, छोटकी सारीमपुर, मँझरिया गाँव के निवासी अरुण सिंह, संचालक कृष्ण मोहन सिंह एवं स्वयं अन्य अज्ञात अभियुक्तों के साथ मिलकर उसके साथ साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने मारपीट भी की, जिसके कारण महिला बेहोश हो गई. बाद में अन्य लोगों की मदद से वह थाने पहुंची तथा मामले में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
मामले में आवेदन प्राप्त होते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार सदल बल पहुंचे तथा संचालक कृष्ण मोहन सिंह, वीरेंद्र पांडेय तथा सईद उर्फ शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस दौरान अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति तथा अन्य अज्ञात भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसके बाद मामले की तह तक पहुंचते हुए अन्य अभियुक्तों की पहचान करते हुए उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
सूचना पर पहुंची विभिन्न गांवों की महिलाएं:
मामले की सूचना पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पैसे जमा कराने वाली महिलाएं पहुंच गई. ब्रह्मपुर के परासिया से पहुंचे भीम यादव ने बताया कि उनकी पत्नी ने भी लोन लेने के लिए तकरीबन 10 हज़ार रुपये संस्थान में जमा कराए हैं. वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के रहने वाले नौशाद नामक व्यक्ति ने बताया कि संस्थान के एजेंट गांव-गांव पहुंचकर लोगों से लोन दिलवाने का दावा करते थे. एक लाख रुपये लोन दिलवाने के लिए तकरीबन 5 हज़ार तथा 2 लाख रुपये तक लोन दिलवाने के लिए तकरीबन 10 हज़ार रुपये लोगों से वसूले जाते थे. उन्होंने ने बताया कि जब उन्हें ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति पूर्व में भी फर्जीवाड़ा कर उत्तर प्रदेश से भागा हुआ है तो वह अपना पैसा लेने के लिए आए हुए हैं. इसी तरह के शिकायत लेकर तकरीबन 100 की संख्या में महिलाएं औद्योगिक थाने में पहुंचे हुई थी.
जिले के कई प्रखंडों में किया है समूह का गठन:
अपने पैसों की प्राप्ति के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि दिव्यांग जन सेवा संस्थान नामक संस्था के संचालक ने जिले के तकरीबन सभी प्रखंडों में अपने कार्यालय की स्थापना कर समूह का गठन किया है. उस समूह में शामिल एजेंट लोगों को लोन देने का झांसा देकर बरगलाते थे तथा उनसे पैसे की वसूली करते थे.
Post a Comment