स्थापना एवं बिहार दिवस पर आचार संहिता रहेगी भारी ..
आयोजन समिति की बैठक में इसके आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित शहर के गण्यमान्य लोगों से समारोह मनाने के लिए उनके सुझाव मांगे
- जिलाधिकारी ने की बैठक कार्यक्रम के संतुलित आयोजन की कही बात.
- 17 मार्च को जिला स्थापना एवं 22 मार्च को बिहार दिवस का होगा आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले की स्थापना दिवस हो या बिहार दिवस इस बार इस पर आदर्श आचार संहिता का असर पड़ सकता है. बुधवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई आयोजन समिति की बैठक में इसके आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित शहर के गण्यमान्य लोगों से समारोह मनाने के लिए उनके सुझाव मांगे. तत्पश्चात, बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आसन्न लोकसभा निर्वाचन के कारण आदर्श आचार संहिता के स्थापना दिवस तक प्रभावी हो जाने के कारण संतुलित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 17 मार्च को जिले की स्थापना एवं 22 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी, मतदाता जागरूकता रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन होगा. यही नहीं, विद्यालयों में पेंटिग प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. डीएम ने कहा कि पूरे शहर की विशेष सफाई भी कराई जाएगी. जिसकी जिम्मेवारी बक्सर एवं डुमरांव में संबंधित नगर परिषद को दी जाएगी. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस दौरान चौक-चौराहों पर रंगोली एवं आह्वान का लोगों बनाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाएगा. मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा प्रभारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.
Post a Comment