Header Ads

एजुकेशनल हब बनेगा बक्सर, महदह में इंजीनयरिंग कॉलेज के लिए साढ़े सात एकड़ जमीन को कैबिनेट की मंजूरी ..

 एक तरफ जहाँ पुराना सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज का भवन बन कर तैयार हो चुका है वहीं अब जिला मुख्यालय में इंजीनयरिंग कॉलेज खुलने से विश्वामित्र की धरती एक बार फिर एजुकेशनल हब बनने को अग्रसर है

- कैबिनेट की बैठक में महदह के समीप साढ़े सात एकड़ जमीन की मिली स्वीकृति.

- एजुकेशनल हब बनने को अग्रसर है बक्सर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर में इंजीनयरिंग कॉलेज खुलने का रास्ता साफ़ हो गया है. बिहार कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगने के साथ ही बक्सर अंचल के महदह में साढ़े सात एकड़ जमीन भी आवन्टित कर दी गयी है.

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में एक साथ कई फसलों पर अपनी मंजूरी दी जिसमें बक्सर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले के लिए जमीन के आवंटन की स्वीकृति भी शामिल है. कॉलेज को बक्सर अंचल के महदह मौजा के थाना संख्या 405, खाता संख्या- 848, खेसरा संख्या- 2422 में कुल साढ़े साथ एकड़ जमीन निःशुल्क हस्तानांतरण का निर्देश कृषि विभाग को दिया जा चुका है. 

कैबिनेट के द्वारा इस महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगने के बाद महर्षि विश्वामित्र की धरती एक बार फिर ज्ञान स्थली बनाने की और अग्रसर हो गयी है. एक तरफ जहाँ पुराना सदर अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज का भवन बन कर तैयार हो चुका है वहीं अब जिला मुख्यालय में इंजीनयरिंग कॉलेज खुलने से विश्वामित्र की धरती एक बार फिर एजुकेशनल हब बनने को अग्रसर है.











No comments