Header Ads

वीडियो: बक्सर में बनाई जा रही थी हिरोईन, 25 एकड़ में अफ़ीम की खेती का खुलासा ..

जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा एवं ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष एकरार अहमद, भोजपुर ओपी प्रभारी एसके निर्झर एवं दंडाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंच गए

- चक्की के शिवपुर दियारा में पुलिस ने किया उद्भेन.

- कारोबारियों की तलाश में जुटी है पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में हिरोईन बनाई जा रही थी. इसका खुलासा शनिवार को हुआ है. डुमरांव पुलिस टीम की बड़ी कारवाई में अवैध अफीम की तकरीबन 25 एकड़ खेती करने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज भागने में सफल हो गए. पुलिस द्वारा इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान एवं एसडीपीओ सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों द्वारा अफीम के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए चक्की इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है.

बताया जा रहा है कि 25 एकड़ खेतों में लहलहाते अफीम का मार्केट वैल्यू तकरीबन बीस करोड़ से अधिक है. इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चक्की प्रखंड के ब्रह्मदेव साधु के डेरा (शिवपुर दीयर) के सुनसान इलाके में अफीम की अवैध खेती होने की जानकारी मिलने पर शनिवार को छापेमारी की गई. लेकिन, अफीम माफिया पुलिस की भनक पाकर भागने में कामयाब हो गए. मामले में पुलिस टीम द्वारा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र दशरथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.  जानकार सूत्रों की माने तो चक्की क्षेत्र में बहुत पहले से सुनसान दियारे में अफीम की खेती की जाती है.  बता दें कि अफीम के फूल का इस्तेमाल हीरोइन बनाने में किया जाता है

उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा एवं ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष एकरार अहमद, भोजपुर ओपी प्रभारी एसके निर्झर एवं दंडाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंच गए. पुलिस टीम द्वारा अफीम की खेती करनेवाले खेत मालिकों और धंधेबाजों की पहचान में जुट गई है.
देखें वीडियो: 












No comments