डाउन फरक्का एक्सप्रेस से 60 किलो महुआ बरामद, एक गिरफ्तार..
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसे कानूनी कार्रवाई एवं पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया
- महुआ बरामदगी मामले में कांड संख्या 26/19 दर्ज.
- नावानगर थाना के भटौली गांव का रहने वाला है गिरफ्तार अभियुक्त.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: डाउन फरक्का एक्सप्रेस में शनिवार रघुनाथपुर जीआरपी पुलिस ने देशी शराब निर्माण कार्य मे उपयोग मे आने वाले 60 किलो महुआ बरामद किया है. महुआ की ढुलाई कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में रेल थाना में कांड संख्या 26/19 दर्ज किया गया है.
मामले मे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर जीआरपी पुलिस द्वारा डाउन फरक्का एक्सप्रेस से 60 किलो ग्राम महुआ बरामद किया गया है. जिसमें एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एकलाख यादव उम्र (35 साल), पिता-हृदय यादव है जो ग्राम- भटौली थाना नावानगर है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसे कानूनी कार्रवाई एवं पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि वह बरामद महुआ को वह शराब निर्माण कार्य के लिए ले जा रहा था. जिसे रघुनाथपुर जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
Post a Comment