Header Ads

अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों का वेतन बंद मांगा गया स्पष्टीकरण ..

बताया यह भी जाता है कि एक तरफ जहां यह चिकित्सक अस्पताल से गायब रहते हैं. वहीं रात्रि के समय में भी अपने निजी नर्सिंग होम में सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं

- जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की कार्रवाई.

- सिविल सर्जन रोस्टर का अनुपालन करने को दिखाई सख्ती.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर सदर अस्पताल के 7 चिकित्सकों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीँ सिविल सर्जन के द्वारा अस्पताल के सभी चिकित्सकों को रोस्टर का अनुपालन करते हुए नियमित रूप से अस्पताल आने की बात कही गई है ऐसा नहीं करने पर सभी चिकित्सकों को उनका बकाया वेतन नहीं दिया जाएगा. 


जिलाधिकारी से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कई बार ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर 7 चिकित्सकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन केके लाल द्वारा अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों का जनवरी एवं फरवरी माह का वेतन भुगतान तब तक नहीं किए जाने की बात कही है जब तक वे रोस्टर के मुताबिक अस्पताल में अपनी ड्यूटी देना सुनिश्चित नहीं कर देते.

बता दें कि अस्पताल में पिछले दिनों रात्रि ड्यूटी में कार्यरत महिला चिकित्सकों समेत विभिन्न चिकित्सक एवं एनएसथीसिया के कर्मी ड्यूटी में गायब मिले थे. जिन पर यह कार्रवाई की गई है. बताया यह भी जाता है कि एक तरफ जहां यह चिकित्सक अस्पताल से गायब रहते हैं. वहीं रात्रि के समय में भी अपने निजी नर्सिंग होम में सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं. बहरहाल, प्रशासन की इस कार्रवाई से चिकित्सकों की कार्यशैली में सुधार होने के आस जगी है.












1 comment:

  1. Pahle vastusthiti ki jankari le uske baad comment kare.agar dr.kaam nahi karta to basic life support system ke nahi rahne ke baad bhi sadar hospital me mahine ke lscs ka no 25se 30 avg nahi hota.dr par likhte hai kabhi imandari se dr ke liye bhi likh dijiye nahi to sarkari hospital me kaam karna asambhav ho jayega.CS ko sari karastani kewal retirement smooth karne ke liye hai in sahab ko medical ka m nahi aata mera dawa hai

    ReplyDelete