Header Ads

शराब कारोबारियों पर प्रशासन का डंडा, पाँच कारोबारी गिरफ्तार ..

झोला एवं बैग की तलाशी लेने पर 8 पीएम का 309 पीस टेट्रा पैक तथा 375 एमएल का 20 पीस रॉयल स्टेग शराब की बोतल बरामद हुईं

- जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई.

- कुल 5 अवैध शराब कारोबारियों की हुई गिरफ्तारी.


बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: बिहार मे पूर्णतः शराब बंदी लागू है. शराबियों एवं तस्करों के खिलाफ आए दिन पुलिस कारवाई भी कर रही है. इसके बावजूद भी तस्करों एवं शराबियों के मनोबल में गिरावट नही आ रही है. प्रत्येक  दिन कहीं ना कहीं शराब बरामदगी का मामला प्रकाश में आ ही जाता है. 

ताज़ा मामले में जिले में दो जगहों से उत्पाद विभाग को शराब  सहित तस्करों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की अहले सुबह गोलम्बर चेक पोस्ट के समीप छापेमारी कर दो धंधेबाजों को 329 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त किराए की कार को भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इस संबंध में उत्पाद सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन के निर्देश पर जिले के सभी चेक पोस्ट पर शराब की टोह में प्रतिदिन छापेमारी एवं वाहन चेकिग की जा रही है. इस दौरान उत्तरप्रदेश के भरौली की तरफ से आ रहे एक अम्बेसडर कार को रोककर जांच की गई तो कार की डिक्की से पांच बैग और एक झोला बरामद हुआ. झोला एवं बैग की तलाशी लेने पर 8 पीएम का 309 पीस टेट्रा पैक तथा 375 एमएल का 20 पीस रॉयल स्टेग शराब की बोतल बरामद हुईं.  इस दौरान शराब ला रहे शहर के ज्योति चौक निवासी मोनू कुमार एवं कार चालक राकेश कुमार राय गजाधरगंज निवासी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया.

वहीं, दूसरी तरफ भोजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 20 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की है. अनुमंडल क्षेत्र के पुराना भोजपुर बाजार में शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर ओपी पुलिस द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाकर महुआ निर्मित अवैध शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है. धंधेबाजों की निशानदेही पर पुलिस इलाके में सघन छापेमारी कर रही है. इसकी पुष्टि करते हुए भोजपुर ओपी प्रभारी एसके निर्झर ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शराब के धंधेबाज पुराना भोजपुर में कहीं सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं. इसको लेकर वाहन चेकिग अभियान चलाया गया.  इस दौरान पुराना भोजपुर चौक पर डब्लू ठाकुर पिता नाटा ठाकुर, लालबाबू पासवान पिता स्व. सुरेश पासवान जो सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव का रहनेवाला है को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.  इसकी निशानदेही पर पुराना भोजपुर तकिया मोहल्ला निवासी स्व. जगनारायण चौधरी के पुत्र निशु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.  इस दौरान 20 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ प्रयोग में लाई गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. ओपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.












No comments