Header Ads

पुलवामा हमले पर बच्चों की प्रस्तुति से नम हुई लोगों की आँखे ..

पुलवामा हमले को लेकर बच्चों की प्रस्तुति से लोगों की आंखें नम हो गई सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम शाम 5:00 बजे तक अनवरत चलता रहा इस दौरान आसपास के इलाकों से पहुंचे बच्चों तथा उनके अभिभावकों से कार्यक्रम स्थल पूरी तरह पटा रहा.

- आई प्ले आई लर्न राजपुर में आयोजित था वार्षिकोत्सव समारोह.
- बच्चों की प्रस्तुतियों से अभिभूत हुए लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया. पुलवामा हमले को लेकर बच्चों की प्रस्तुति से लोगों की आंखें नम हो गई सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम शाम 5:00 बजे तक अनवरत चलता रहा इस दौरान आसपास के इलाकों से पहुंचे बच्चों तथा उनके अभिभावकों से कार्यक्रम स्थल पूरी तरह पटा रहा. सभी ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों पर खूब वाहवाही बटोरी. 

सभा की अध्यक्षता प्रबंधक योगेन्द्र कुमार उर्फ दीपक और संचालन पुष्पा देवी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थापक तथा सीआरपीएफ के 1970 बैच के सेवानिवृत्त सैनिक सिद्धनाथ साह ने फ़ीता काटकर किया. इस मौके पर छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए संस्थापक ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है इसलिए बच्चों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान दें और देश का एक होनहार नागरिक बनाये. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. बच्चों को ईमानदार बनाए सही गलत का फैसला करने का अधिकार दें यह केवल स्कूल की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है. दूसरी तरफ मौके पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि विद्यालय केवल एक माध्यम होता है. आई प्ले आई लर्न, स्कूल पिछले 8 वर्षों से बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने अभिभावकों से मिले सहयोग के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया.

इसके बाद बच्चों ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", दहेज प्रथा, शराबबंदी, सहित कई विभिन्न मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता पैदा की. साथ ही छात्रों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बच्चों ने पुलवामा घटना के दृश्य को प्रदर्शित कर लोगों को भावुक कर दिया. कुछ क्षणों के लिए ही पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया. 

कार्यक्रम में एंकर के तौर पर शालिनी, सुजीत,मुकेश और तनु ने लोगों को अपनी जोशीले आवाज से जादू बिखेरते रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ने विद्यालय के होनहार छात्रों को सम्मानित करते हुए सुदूर इलाके में पढ़ रहे बच्चों के हौसले को बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामना दी. विद्यालय के वार्षिक समारोह पर विद्यालय के शिक्षक राजकुमार मिश्रा, सलोनी सिंह, नेहा कुमारी, संतोष राय, सुनील सिंह, शक्ति सिंह, ज्योति ,रचना, रुखसार, सुल्ताना, पूजा, नगेंद्र ,वंदना, निधू सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.












No comments